मानव वर्मा रोलबाल प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल, इंदिरानगर की टीम विजेता रही
लखनऊ, 19 अगस्त 2023 , रोलबाल के राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे मानव वर्मा की स्मृति में सेंट एंथनी पब्लिक स्कूल में आयोजित तृतीय स्वर्गीय मानव वर्मा रोलबाल प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल, इंदिरानगर की टीम विजेता रही जबकि दिल्ली पब्लिक स्कूल, गोमतीनगर विस्तार स्कूल की टीम उपविजेता रही। विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि श्री राजीव मिश्रा ने अपने कर कमलों से ट्रॉफी, पदक व प्रमाण-पत्र प्रदान किए।
रोलबाल स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज वर्मा व सचिव मंजू श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से बताया कि तृतीय स्वर्गीय मानव वर्मा रोलबाल प्रतियोगिता में लखनऊ के विभिन्न स्कूल की 24 टीम के 150 से ज्यादा खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। प्रतिभागी खिलाड़ियों में कई खिलाड़ी लखनऊ की तरफ से प्रदेश और देश की टीम का प्रतिनिधित्व किए हुए थे। प्रतियोगिता में अंडर 17 गर्ल्स में डीपीएस एक्सटेंशन की टीम प्रथम व डीपीएस इंदिरानगर, द्वितीय स्थान पर रही, अंडर 17 बॉयज में डीपीएस इंदिरानगर टीम प्रथम और डीपीएस गोमतीनगर एक्सटेंशन टीम द्वितीय स्थान पर रही। अंडर 11 ब्वॉयज में डीपीएस इंदिरानगर प्रथम, डीपीएस गोमतीनगर एक्सटेंशन, द्वितीय स्थान पर और रोलबॉल वॉरियर्स टीम तीसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार अंडर 11 गर्ल्स में डीपीएस जानकीपुरम टीम प्रथम, डीपीएस इंदिरानगर, द्वितीय व रोलबॉल वॉरियर्स तीसरे स्थान पर रही।
मुख्य अतिथि राजीव मिश्रा ने कहा कि प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों का प्रदर्शन दिखाता है कि आने वाले समय में इनमे से कई खिलाड़ी देश का नाम रोशन करेंगे। राजीव ने आगे कहा कि जल्द ही लखनऊ में रोलबॉल खेल के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर एक बेहतरीन ग्राउंड बनवाने की मांग की जाएगी, जिसमे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट आयोजित किए जाएंगे और स्टेडियम का नाम मानव वर्मा के नाम पर रखा जाएगा।
लखनऊ रोलबाल स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने कहा कि मानव वर्मा को खेल से बहुत प्रेम था, पढ़ाई से ज्यादा मन उनका खेल में लगता था। मानव न सिर्फ रोलबाल का बेहतरीन खिलाड़ी था बल्कि वो फुटबाल और क्रिकेट का भी बहुत अच्छा खिलाड़ी था। समय के काल ने एक उभरते हुए खिलाड़ी को हम सब से छीन लिया।
उत्तर प्रदेश रोलबाल के नामी शख्सियत नीरज श्रीवास्तव ने कहा कि मानव वर्मा लखनऊ का उभरता सितारा था, जिसने बहुत ही कम समय में अपने खेल से राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना ली थी। ये हम सबका दुर्भाग्य था, कि अपना बेहतर देने से पहले मानव हम सबसे बहुत दूर चले गए, लेकिन वो हमेशा हम सबके दिलो पर राज करेंगे। अधिवक्ता मनीष वर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया।
इससे पहले सभी खिलाड़ियों और आयोजकों ने मानव वर्मा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रतियोगिता को सफल बनाने में नीरज श्रीवास्तव, आदित्य बाजपेई, डॉ अभय सिंह, प्रकाश कुमार मिश्रा, राजेश कुमार सिंह, सिविल डिफेंस के सुनील कुमार शुक्ला, रामगोपाल सिंह, संतोष सिंह, फैजल, बब्लू कश्यप, अनुपेंद्र, अभिषेक, आशीष, सौम्या, आर्यन, आदि ने मुख्य भूमिका निभाई।
Comments
Post a Comment