सविता समाज युवा संस्थान के पूर्व अध्यक्ष अनूप वर्मा की पुण्यतिथि मनाई गई
- सुंदरकांड का हुआ आयोजन,बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद
लखनऊ।सविता समाज युवा संस्थान के संस्थापक एवं अध्यक्ष रहे अनूप वर्मा की तीसरी पुण्यतिथि पर जननायक कर्पूरी ठाकुर पार्क अलीगंज में सुंदरकांड का आयोजन किया गया।इस अवसर सविता समाज युवा संस्थान की वर्तमान अध्यक्षा राधा रानी वर्मा ने बताया कि यह आयोजन पिछले तीन वर्षों से हमारे कर्मठ साथी अनूप वर्मा जी की पुण्य स्मृति में किया जाता है।आज इस मौके पर सुंदरकांड पाठ किया गया।जिसमे बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।इस अवसर पर संरक्षक शिवदत्त वर्मा ने बताया कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जो कि हमारे सविता समाज के गौरव हैं, की मूर्ति की स्थापना इस पार्क में की गई है।हर वर्ष उनकी स्मृति में 24 जनवरी को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज द्वारा किया जाता है।हमारे समाज की यह मांग है कि इस पार्क का सुन्दरी करण और जीर्ण उद्धार सरकार द्वारा कराया जाए, मूर्ति पर छतरी लगे और जाली को ठीक करवाया जाए।पार्क की प्रकाश व्यवस्था भी ठीक नहीं है उसमें भी समुचित सुधार करवाया जाए।इस मौके पर सविता समाज के उपाध्यक्ष पंकज वर्मा, प्रभात वर्मा, महासचिव बुद्ध प्रकाश, विजय वर्मा मोनू, सचिव राम सुमिरन, कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार, संगठन मंत्री कौशल किशोर, अभिजीत वर्मा, महामंत्री रंजन, शिवकुमार, प्रचार मंत्री गुलाब शर्मा, अरविंद शर्मा, विधि सलाहकार एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद, घनश्याम शर्मा एम.डब्ल्यू.ओ. प्रान्तीय अध्यक्ष-अमेठी, अरविंद प्रसाद सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और सहयोगी साथी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment