स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जश्न ए आज़ादी अपने अनोखे अंदाज में मनाया
लखनऊ - ऑल इंडिया पयाम ए इंसानियत फोरम की लखनऊ यूनिट ने देश के 77 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जश्न ए आज़ादी अपने अनोखे अंदाज में मनाया । फोरम की टीम और मदरसा नदवातुल उलेमा के छात्रों ने लखनऊ के तमाम सरकारी अस्पतालों बलराम पुर , सिविल अस्पताल,वीरांगना अवंती बाई ,राम मनोहर लोहिया और लोक बंधु में भर्ती मरीज़ों को फल बांटे और उन का दर्द साझा किया । इस दौरान मरीजों के चेहरों पर खुशी साफ देखी जा सकती थी । साथ ही छात्रों और पयाम ए इंसानियत की टीम के आपसी सहयोग से अस्पताल में व्हील चेयर भी मरीजों की सहूलत के लिए दान किया गया। इस मौके पर अस्पताल स्टाफ ने भी संस्था का भरपूर सहयोग किया । इस मौके पर संस्था के मौलाना इस्तफाउल हसन ने कहा कि आज़ादी का असली मक़सद महज़ छुट्टी मनाना या जश्न मनाना नहीं है बल्कि आज़ादी का असली मक़सद ये है कि हम सभी देश वासी आपस में एक दूसरे का दर्द समझें और उन को भी हर तरह की परेशानियों से आज़ाद कराने के लिए सब मिल कर काम करें । यही असली मक़सद है । देश किसी एक कौम या धर्म से नहीं बल्कि ये सभी देश वासियों के आपसी सहयोग और प्रेम से बनता है । इस दौरान संस्था के शफीक चौधरी ने पूरे देश को आज़ादी की मुबारकबाद देते हुए कहा कि हम सब आज ये शपथ लें कि हम सब अपने मुल्क को दुश्मनी , भेदभाव और नफ़रत से आज़ादी दिलवा कर रहेंगे और अपने देश को फिर से पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल बनाएंगे । इस दौरान टीम के अहम कार्यकर्ता शेख वलीद ने सभी लोगों का उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया ।
Comments
Post a Comment