स्कूल सुरक्षा बिल को लेकर चर्चा, निजी स्कूलों के सुझावों को शामिल करने का होगा प्रयास
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के निजी स्कूलों के विभिन्न संगठनों के यूनाईटेड फ्रंट ऑफ उत्तर प्रदेश ने स्कूल सुरक्षा बिल पर बैठक आयोजित कर चर्चा की और इस मौके पर विभिन्न एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपने-अपने सुझाव को रखा। इस मौके पर मौजूद बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने यूनाइटेड फ्रंट ऑफ उत्तर प्रदेश के पूरे प्रदेश के सदस्यों को आश्वासन दिया कि उनके द्वारा दिये गये सभी सुझावों को ’स्कूल सुरक्षा बिल में सम्मिलित करने का प्रयास किया जायेगा। इससे पहले स्कूल सुरक्षा बिल’ के संबंध में बनने वाली समिति में यूनाइटेड फ्रंट ऑफ उत्तर प्रदेश के चार सदस्यों सी.बी.एस.ई. स्कूल मैनेजर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्याम पचौरी, एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ. अतुल कुमार, पूर्वाचल स्कुल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक एवं सुदिती ग्लोबल स्कूल के डायरेक्टर डॉ. आनंद मुनि को सर्व सम्मति से शामिल किया गया। यहां हुयी इस बैठक महानिदेशक विजय किरण आनंद, डिप्टी डायरेक्टर राजेन्द्र प्रसाद सहित प्रदेष भर निजी स्कूलों के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। समापन पर बैठक के आयोजन के आयोजनकर्ता सर्वेश गोयल ने सभी का आभार व्यक्त किया
Comments
Post a Comment