‘स्पोर्टस डे’ में अभूतपूर्व खेल प्रतिभा की छाप छोड़ी छात्रों ने
लखनऊ, 29 अगस्त। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) द्वारा नेशनल स्पोर्टस डे के उपलक्ष्य में में खेल समारोह ‘एथ्लोपोलिक्स’ का भव्य आयोजन आज विद्यालय प्रांगण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जूनियर कक्षाओं के छात्रों ने अपनी अभूतपूर्व खेल प्रतिभा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया एवं चुस्ती-फुर्ती से परिपूर्ण फिजिकल फिटनेस एक्टिवटी द्वारा इण्डिया फिट एण्ड यंग का सन्देश दिया। खेल समारोह का शुभारम्भ स्कूल प्रार्थना एवं सुविचार से प्रारम्भ हुआ जबकि एरोबिक्स सेशन ने छात्र खिलाड़ियों के साथ ही दर्शकों को उल्लास व उत्साह से सराबोर कर दिया। इसके उपरान्त खेल की विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक पदकों के जबरदस्त होड़ रही और छात्रों ने अपनी शक्ति, दमखम, प्रतिभा व क्षमता का भरपूर प्रदर्शन किया। विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न प्रकार की रेस जैसे पेस्ट्री रेस, हूला हूप रेस, क्रोकोडाइल रेस, थ्रो एण्ड कैच रेस, स्किपिंग रेस, वन लेग्ड रेस, थ्री लेग्ड रेस, शटल रेस, रिले रेस व अन्य रोचक खेलों में अपनी खेल प्रतिभा का गजब का प्रदर्शन किया। बालकों की कबड्डी प्रतियोगिता इस खेल समारोह का प्रमुख आकर्षण रही, जिसमें प्रतिभागी छात्रों ने अपनी खेल प्रतिभा से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। खेल प्रतिस्पर्धाओं में विजयी छात्रों को सार्टिफिकेट, मैडल व शील्ड प्रदान कर पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया।सी.एम.एस. राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती अनुपमा चेकर ने इस अवसर पर कहा कि छात्रों के बौद्धिक विकास के लिए शारीरिक विकास का होना अति आवश्यक है और यह खेलों द्वारा ही सम्भव है। अतः इस तरह के आयोजनों से छात्रों में आपसी सहयोग, आत्म विश्वास व जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।
Comments
Post a Comment