अन्तर्राष्ट्रीय इतिहास एवं नागरिक शास्त्र महोत्सव ‘रिफलेक्शन-2023’ का दूसरा दिन
- दिलचस्प प्रतियोगिताओं द्वारा बहुमुखी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया देश-विदेश के छात्रों ने
लखनऊ, 6 अगस्त: सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस द्वारा सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित किए जा रहे अन्तर्राष्ट्रीय इतिहास एवं नागरिक शास्त्र महोत्सव ‘रिफलेक्शन-2023’ के दूसरे दिन आज श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश, भूटान व देश के कोने-कोने से पधारे 500 से अधिक छात्रों ने विभिन्न दिलचस्प प्रतियोगिताओं के माध्यम से इतिहास व नागरिक शास्त्र के ज्ञान का जोरदार प्रदर्शन किया। देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों ने आज लीडरशिप लीगेसी, पेन टु पॉवर, वाद-विवाद एवं कोरियोग्राफी जैसी दिलचस्प प्रतियोगिताओं के माध्यम से इतिहास के पन्ने पलटे और कई तथ्यों पर प्रकाश डाला। विदित हो कि ‘रिफलेक्शन-2023’ का आयोजन 5 से 8 अगस्त तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है।
रिफलेक्शन-2023 में आज प्रतियोगिताओं का दौर बेहद आकर्षक लीडरशिप लीगेसी प्रतियोगिता से हुआ। प्रतियोगिता के फाइनल राउण्ड में 24 छात्र टीमों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया और अपने इतिहास के ज्ञान, बोलने की कला तथा अभिनय क्षमता का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने स्वयं को किसी महान व ऐतिहासिक व्यक्तित्व के रूप में ढालकर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। प्रतिभागी छात्रों ने विश्व की कई महान हस्तियों जैसे स्वामी विवेकानंद, अरस्तू, मदर टेरेसा, इंदिरा गाँधी, कौटिल्य, श्रीमावो भंडारनायके आदि की वेषभूषा में सुसज्जित होकर समाज हित के उनके कार्यो को दर्शाया एवं उनकी उपलब्धियों, ऐतिहासिक निर्णयों एवं उनके जीवन दर्शन से लोगों को अवगत कराया। प्रतियोगिता में प्रतिपक्षी टीम व निर्णायक मंडल द्वारा सवालों-जवाबों का दौर भी चला। इसके अलावा, पेन टु पॉवर प्रतियोगिता भी बेहद आकर्षक व ज्ञानवर्धक रही, जिसमें चार-चार छात्रों की प्रतिभागी टीम ने विभिन्न कारणों की वजह से युवा पीढ़ी के तनाव व व्यवहार सम्बन्धी चुनौतियों को दर्शाकर उसका समाधान भी प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता के फाइनल राउण्ड में 15 छात्र टीमों ने प्रतिभाग कर अपनी रचनात्मक सोच, अभिव्यक्ति क्षमता, अभिनय कौशल के माध्यम न सिर्फ अपने ज्ञान-विज्ञान व रचनात्मकता का प्रदर्शन किया अपितु भावी पीढ़ी पर तनाव के बढ़ते प्रभावों व समाधान से भी रूबरू कराया। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने परीक्षा का डर, टाइम मैनेजमेंट, हार व निराशा, होमवर्क का दबाव व स्वास्थ्य संबंधी आदि विभिन्न कारणों पर तर्कपूर्ण विश्लेषण प्रस्तुत किये। इसके अलावा, आज प्रातःकालीन सत्र में आयोजित एनविजन (वाद-विवाद) प्रतियोगिता का प्रारम्भिक राउण्ड सम्पन्न हुआ।
‘रिफलेक्शन-2023’ के दूसरे दिन आज अपरान्हः सत्र में आयोजित आस्ट्रा ग्रेस (कोरियोग्राफी) प्रतियोगिता सभी के आकर्षण का केन्द्र रही। इस प्रतियोगिता ने दर्शकों में ऐसा उल्लास जगाया कि तालियों की गड़गड़ाहट से ऑडिटोरियम गंुजायमान हो उठा। ‘वर्ल्ड यूनिटी इज द नीड ऑफ द ऑवर’ विषय पर आयोजित इस प्रतियोगिता में देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों ने तीन मिनट की नृत्य नाटिका की प्रस्तुति में विश्व एकता व विश्व शान्ति का अलख जगाया। प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्रों ने अपने अभिनय कौशल का ऐसा जादू चलाया कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये।
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि ‘अन्तर्राष्ट्रीय रिफलेक्शन-2023’ के अन्तर्गत कल, 7 अगस्त को एनविजन (वाद-विवाद) प्रतियोगिता का फाइनल राउण्ड, मॉडल डिस्प्ले एवं लीगल विजन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। इसके अलावा, सायंकालीन सत्र में सायं 6.00 बजे से रंगारंग ‘साँस्कृृतिक संध्या’ का आयोजन किया जायेगा।
Comments
Post a Comment