उत्तर प्रदेश टेन्ट कैटर्स एण्ड डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारिणी सम्मेलन 2023
जिला-गोण्डा 20 अगस्त 2023, उत्तर प्रदेश टेन्ट कैटर्स एण्ड डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारिणी सम्मेलन 2023 जिला-गोण्डा में सम्पन्न हुआ प्रदेश कार्यकारिणी सम्मेलन में लगभग 20 जिले के पदाधिकारियों को मनोनित प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया इस प्रोग्राम में प्रदेश से आने वाले लगभग 1500 व्यापारियों ने भाग लिया।
प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार के द्वारा सरकार यह मांग है कि माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं का नारा दिया है इस नारे का सम्मान रखते हुए, बेटी की शादियों से जी एस टी मुक्त किया जाय । जी एस टी हटाये दिये जाये तभी बेटी के परिवार को और बेटियों को सम्मान मिलेगा। संगठन के यह मांग है कि प्रदेश के हर जिले में टेन्ट सिटी बनाया जाय जिस प्रकार से बिहार की राजधानी पटना में वेडिंग इंडस्ट्रीज के लिए टेन्ट सिटी बनाया है इस प्रकार से उत्तर प्रदेश में भी टेन्ट सिटी बनायी जाय।
प्रदेश के टेन्ट डेकोरेटर के व्यापारियों को गोदाम बनाने के लिए कम से कम रेट पर लीज पर जमीन सरकार द्वारा दी जाय। संगठन ने आवाज उठायी कि हम लोग हर एक राजनीतिक पार्टी का सम्मान करते है सब के लिए मंच सजाते है बड़े पण्डाल लगाते है उसके बाद हम व्यापारियों को आज वेडिंग इंडस्ट्रीज के व्यापारियों को सम्मान नहीं मिलता है. गोण्डा जिले में नो एंट्री की व्यवस्था के कारण समय पर सामान व्यापारीगण अपने -अपने स्थान पर नहीं पहुंचा पाते है इसके लिए भी कारण पार्टी से कहा सुनी हो जाती है कृपा करके टेन्ट वाहन कैटिरिंग वाहन और वेडिंग इंडस्ट्रीज के वाहन को न रोका जाय ।
रिपोर्ट : ,एम एच यू अंसारी
Comments
Post a Comment