राजनाथ सिंह के जन्मदिन पर हजरतगंज ट्रेडर्स एसोसियेशन ने किया भंडारे का भव्य आयोजन
- पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा और भाजपा नेता नीरज सिंह ने लोगो को बांटा प्रसाद
- छोटे बच्चों को बांटे गए गुब्बारे,बच्चों ने किया अपनी खुशी का इजहार,गाने गाकर रक्षा मंत्री को जन्मदिन की दी शुभकामनाएं
लखनऊ।देश के यशस्वी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के 72 में जन्म दिवस के अवसर पर हजरतगंज ट्रेडर्स एसोसिएशन के संरक्षक मुरलीधर आहूजा जो कि सिंधी समाज के अध्यक्ष भी हैं और रॉयल कैफे समूह के एमडी हैं एवं वरिष्ठ व्यापारी नेता संदीप कोहली ने के नेतृत्व में एक विशाल भंडारे का आयोजन रॉयल कैफे हजरतगंज के सामने किया गया। इस भंडारे का शुभारंभ राजनाथ सिंह जी के सुपुत्र नीरज सिंह ने किया।इस अवसर पर विशेष रूप से सभी धर्मों के प्रमुख अतिथि उपस्थित रहे।शाम 4:00 बजे से लेकर 7:00 बजे तक भंडारे में पूड़ी, सब्जी,वेज बिरियानी वेज पुलाव छोले और बूंदी का वितरण किया गया।हजारों लोगों ने इस अवसर पर प्रसाद ग्रहण किया और राजनाथ सिंह के दीर्घायु होने की कामना की। इस अवसर पर छोटे बच्चों को गुब्बारे भी वितरित किए गए उन्होंने अपनी खुशी का इजहार करते हुए गाने गाकर रक्षा मंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर भंडारे का समापन करने के लिए पूर्व उप मुख्य मंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस मौके पर आए अतिथियों में अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परमिंदर सिंह, सदर गुरुद्वारा कमेटी के प्रमुख हरपाल सिंह जग्गी,वाहिद बिरयानी के आबिद अली कुरेशी,नागपुर से पधारे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संदीप गुप्ता, अमर फैक्स के सुजीत ओबरॉय,उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री अब्दुल भाई और सचिव जुबेर अहमद,खत्री समाज के प्रमुख कार्यकर्ता सक्रिय कार्यकर्ता राजीव टंडन एवं अन्य अतिथि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment