Skip to main content

नेटफ्लिक्स की आगामी हाईस्ट कॉमेडी ड्रामा सीरीज़, चूना ने नवाबों के शहर, लखनऊ में हलचल मचाई

नेटफ्लिक्स की आगामी हाईस्ट कॉमेडी ड्रामा सीरीज़, चूना ने नवाबों के शहर, लखनऊ में हलचल मचाई

  • चूना बहुत कमाल की चीज है, दिखता नहीं है और लग भी जाता है

लखनऊ, 24 जुलाई, 2023: रोमांचक विज़्युअल अनुभव और बेहतरीन कॉमिक पंच के साथ एक हाई स्टेक हाईस्ट ड्रामा सीरीज़, चूना नेटफ्लिक्स पर आने वाली है, जिसका ट्रेलर जारी हो गया है। जिमी शेरगिल, आशिम गुलाटी, विक्रम कोच्चर, चंदन रॉय, नमित दास, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, अतुल श्रीवास्तव, मोनिका पंवार और निहारिका लायरा दत्त अभिनीत इस सीरीज़ के कहानीकार और निर्देशक पुष्पेंद्र नाथ मिश्र हैं। फ्लाईंग सॉसर द्वारा निर्मित जबरदस्त हाईस्ट कॉमेडी ड्रामा सीरीज़, चूना जल्द ही नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगी।

जब एक ज्योतिष, अत्यधिक निपुण, रूप बदलने वाला मुखबिर, एक गली का गुंडा, अपने पद से अवनत हुआ एक पुलिस अधिकारी और एक समय का सफल कॉन्ट्रैक्टर, जो अब शराबी बन चुका है और काफी साधन संपन्न पर गूंगा बिश्नु, ये सब अपने एक दुश्मन शुक्ला को नीचे गिराने के लिए डकैती की योजना बनाते हैं, तो अफरा-तफरी के अलावा और क्या कल्पना की जा सकती है। जिस जगह डकैती डालनी है, वह कोई आसान जगह नहीं है। वह शुक्ला का पार्टी कार्यालय है, जहाँ सशस्त्र आदमी, सौ से ज्यादा तंदरुस्त कार्यकर्ता इस जगह की सुरक्षा करते हैं, जहाँ के हर कोने की निगरानी सीसीटीवी कैमरा से होती है। 600 करोड़ के दाँव की इस असाधारण डकैती को सफल बनाने के लिए बुद्धि के साथ ताकत भी जरूरी है। क्या ये सामान्य लोग इस असाधारण डकैती को सफलतापूर्वक अंजाम देकर शुक्ला को चूना लगा पाएंगे?

कहानी में ज्योतिष तर्क के साथ चूना दर्शकों को एक रोमांचक सफर पर ले जाएगी। चूना के बारे में शोरनर, डायरेक्टर, एवं लेखक पुष्पेंद्र नाथ मिश्र ने कहा, ‘‘चूना भव्य और अद्वितीय है; इसे ज्योतिष और जुगाड़ जैसे तत्वों की मदद से पूरी तरह से भारतीय बनाया गया है। यह एक्शन ड्रामा, रोमांस, रोमांच और कॉमेडी का बेहतरीन मिश्रण है, जो दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए बनाया गया है। चूना में आम आदमी की शक्ति दिखाई गई है। इसके लिए नेटफ्लिक्स के साथ सहयोग करना बहुत ही अच्छा अनुभव रहा है, क्योंकि वो कंटेंट पर बहुत ज्यादा केंद्रित रहते हैं। वो समझते हैं कि हाईपरलोकल रहते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर की एक प्रभावशाली कहानी कैसे बनाई जाती है। 100 दिन से ज्यादा शूट और काफी ज्यादा वीएफएक्स की मदद से चूना काफी प्रेम व परिश्रम के साथ बनाया गया है, जिसमें नेटफ्लिक्स ने अपना पूरा सहयोग व समर्थन दिया है। कास्ट के साथ काम करने का अनुभव भी बहुत अच्छा रहा है। कलाकारों ने एक दूसरे की भूमिकाओं में मदद की और चूना के परिवेश में खुद को स्थापित करने के लिए अथक परिश्रम किया। चूना देखने लायक शो है, आठ भाग की यह सीरीज़ देखना शुरू करने के बाद लगातार आप इसे देखते चले जाएंगे।’’

इस सीरीज़ के बारे में तान्या बामी, सीरीज़ हेड, नेटफ़्लिक्स इंडिया ने कहा, “अभी तक यह साल बहुत उत्साहजनक रहा है; राणा नायडू, स्कूप, कोहरा, क्लास, ट्रायल बाय फायर जैसी सीरीज़ को नेटफ़्लिक्स मेंम्बर्स बहुत पसंद करते आये हैं, और अब चूना के साथ हम उनके लिए एक बिल्कुल अलग कहानी, शैली, और प्रारूप पेश करने के लिए उत्साहित हैं। चूना एक ख़ास कहानी है। अपने अद्भुत और शानदार कलाकारों एवं प्रतिभाशाली जिमी शेरगिल के साथ चूना कहानी सुनाने की एक बेहतरीन शैली है, जो कुछ यादगार किरदारों पर केंद्रित है। हमारे दर्शकों को एक अच्छा हाइस्ट ड्रामा पसंद है और उन्होंने मनी हाइस्ट जैसे ग्लोबल टाइटल एवं चोर निकल के भागा जैसे लोकल टाइटल को बहुत पसंद किया है। अब लखनऊ में हम यह देखने के लिए बहुत उत्साहित हैं कि दर्शक हाइस्ट के इस रोमांचक सफ़र को क्या प्रतिक्रिया देते हैं”।

ट्रेलर के लॉन्च पर उत्साहित जिमी शेरगिल ने कहा, ‘‘इस शो से जुड़कर काम करने का अनुभव बहुत अच्छा है। इसका निर्देशन पुष्पेंद्र नाथ मिश्र ने किया है, जो बहुत ही प्रतिभाशाली डायरेक्टर हैं और इसकी कास्ट भी शानदार है। यह जल्द ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होना शुरू होगा। इस शो की कहानी अत्यधिक उत्साहपूर्ण है, और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध होने के कारण यह बहुत ही प्रभावशाली शो है। शुक्ला का किरदार बहुत ही चालाक और तेज है। वह काफी अप्रत्याशित है और कोई भी अनुमान नहीं लगा सकता कि किसी परिस्थिति में वह क्या प्रतिक्रिया देगा। शुक्ला को चूना लगाना आसान नहीं है, खासकर उनके अपने क्षेत्र में। क्या वो लोग शुक्ला को चूना लगा पाएंगे? इंतजार कीजिए और देखिए!’’

चूना जल्द ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी! शोरनर, डायरेक्टर, लेखकः पुष्पेंद्र नाथ मिश्र निर्माताः फ्लाईंग सॉसर कास्टः जिमी शेरगिल, आशिम गुलाटी, विक्रम कोच्चर, चंदन रॉय, नमित दास, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, अतुल श्रीवास्तव, मोनिका पंवार, निहारिका लायरा दत्त।

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते ...

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन  लखनऊ। आईसीएआई ने आज गोमतीनगर स्थित आईसीएआई भवम में इन्टरनेशनल वूमेन्स डे का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन, मोटो साॅन्ग, राष्ट्रगान व सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। शुभारम्भ के अवसर पर शाखा के सभापति सीए. सन्तोष मिश्रा ने सभी मेम्बर्स का स्वागत किया एवं प्रोग्राम की थीम ‘‘एक्सिलेन्स / 360 डिग्री’’ का विस्तृत वर्णन किया। नृत्य, गायन, नाटक मंचन, कविता एवं शायरी का प्रस्तुतीकरण सीए. इन्स्टीट्यूट की महिला मेम्बर्स द्वारा किया गया। इस अवसर पर के.जी.एम.यू की सायकाॅयट्रिक नर्सिंग डिपार्टमेन्ट की अधिकारी  देब्लीना राॅय ने ‘‘मेन्टल हेल्थ आफ वर्किंग वूमेन’’ के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में लखनऊ शाखा के  उपसभापति एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनुराग पाण्डेय, सचिव सीए. अन्शुल अग्रवाल, पूर्व सभापति सीए, आशीष कुमार पाठक एवं सीए. आर. एल. बाजपेई सहित शहर के लगभग 150 सीए सदस्यों ने भाग लिय।