छात्र/छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण आज कराया गया
लखनऊ 28 जुलाई 2023, उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना में रामा महाविद्यालय चिनहट, लखनऊ द्वारा अपने छात्र/छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण 28 जुलाई 2023 (शुक्रवार) को कराया गया। कार्यक्रम मा0 योगेश शुक्ला (विधायक) बख्शी का तालाब, लखनऊ के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में महाविद्यालय के बी०ए०, बी० काम० बी० काम० (आनर्स) एवं बी०एड० के लगभग 500 छात्र/छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया। इस अवसर पर माननीय विधायक जी ने उत्तर प्रदेश को डिजिटल रूप से सक्रिय बनाने हेतु तथा उत्तर प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु किये गये प्रयासों के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी की प्रशंसा की । अन्त में महाविद्यालय के निदेशक अभिषेक यादव द्वारा माननीय विधायक जी का आभार व्यक्त किया गया।
Comments
Post a Comment