समाजसेवी ऋषभ गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने राष्ट्रीय लोकदल में शामिल होने की घोषणा की
लखनऊ 28 जुलाई। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यालय में युवा रालोद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता अम्बुज पटेल के अथक प्रयासों से चौधरी चरण सिंह की विचारधारा तथा राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुये समाजसेवी ऋषभ गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने दल में शामिल होने की घोषणा की। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे तथा विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनजीत सिंह रहे।
इस अवसर पर प्रोफेशनल मंच के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 ख्वाजा तारिक हसन ने श्री ऋषभ गुप्ता को प्रोफेशनल मंच के लखनऊ महानगर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी। इस अवसर पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आरिफ महमूद, वरिष्ठ नेता रजनीकांत मिश्रा, मनोज सिंह चौहान, अवध क्षेत्र के संगठन महासचिव चंद्रकांत अवस्थी, प्रदेश कोषाध्यक्ष बी0एल0 प्रेमी, महानगर अध्यक्ष आशीष तिवारी, रमावती तिवारी, प्रीति श्रीवास्तव, सुमित सिंह, विनीत सिंह, मुकेष वर्मा, रिंकू पाण्डेय आदि नेता मौजूद रहे।
रालोद के वरिष्ठ नेता अम्बुज पटेल ने कहा कि आज समाजसेवी ऋषभ गुप्ता के दल में शामिल होने से राष्ट्रीय लोकदल को मजबूती मिलेगी। चौधरी जयन्त सिंह के हाथों को ताकत मिलेगी। भारतीय जनता पार्टी के राज में प्रदेश में महिलाओं का उत्पीड़न जारी है साथ ही आम जनता को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए राष्ट्रीय लोकदल गरीबों और आम जनता के साथ हमेशा से खड़ा है और सड़क से लेकर संसद तक उनके हकों के लिए संघर्ष करता रहेगा।
Reporting : MHU Ansari
Comments
Post a Comment