बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ ने 2020 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होते ही इसे आत्मसात किया
बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ ने 2020 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होते ही इसे आत्मसात किया
LUCKNOW 28 JULY 2023, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के तीन वर्ष के उपलक्ष्य में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ ने 2020 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होते ही इसे आत्मसात किया और इसके प्रभावी कार्यान्वयन के लिए एक समिति का गठन किया। क्रियान्वयन के मुख्य बिंदुः
1. Revised and Enriched Curriculum (संशोधित एवं संवर्धित पाठ्यक्रम) • एनईपी 2020 की सिफारिशों के अनुसार संशोधित एवं संवर्धित पाठ्यक्रम को विश्वविद्यालय के सभी विभागों में सत्र 2022 से लागू किया गया है।
• स्नातक आनर्स एवं स्नातक आनर्स (रिसर्च) के चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम की शुरुवात करते हुए विश्वविद्यालय ने "मल्टीपल एंट्री और मल्टीपल एग्जिट" और " च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम" (सीबीसीएस) के प्रावधान के साथ विश्वविद्यालय के यूजी पाठ्यक्रमों के साथ ही परास्नातक (पीजी) स्तर पर पाठ्यक्रमों में बदलाव लाते हुए विश्वविद्यालय के 40 विभागों और 88 कार्यक्रमों में एन ई पी 2020 के अनुसार संशोधित एवं संवर्धित पाठ्यक्रम लागू किया है।
विश्विद्यालय के प्रत्येक विभाग ने मूल्य संवर्धन, कौशल विकास, क्षमता वृद्धि, भारतीय पारंपरिक ज्ञान, सामुदायिक जुड़ाव, इंटर्नशिप प्रोजेक्ट अप्रेंटिसशिप, और क्रेडिट आवश्यकताओं के साथ प्रायोगिक और अनुभवात्मक शिक्षा के लिए पाठ्यक्रम डिजाइन किए हैं। ● भारत की विशिष्ट ज्ञान और उदार कलाओं को विभिन्न पाठ्यक्रमों/कार्यक्रमों में यथासंभव रखा गया है, और पाठ्यक्रम के उद्देश्यों और सीखने के परिणामों में भी इसका उल्लेख किया गया है।
• सभी कार्यक्रमों के लिए लर्निंग आउटकम करिकुलम फ्रेमवर्क (एल ओ सी एफ) तैयार किया गया है और
विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। 2. Emphasis on Skill, Vocational, Value Added and Multidisciplinary Courses and
(कौशल, व्यावसायिक, वैल्यू एडेड एवं बहुविषयक कोर्सेस एवं प्रोग्राम्स)
• कौशल विकास, समुदायिक कार्य सक्रियता, सामुदायिक सेवा एवं सीबीसीएस और अन्य सहयोगी पाठ्यक्रमों को लागू करके बहु-विषयक प्रकृति को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी दिशा में विश्वविद्यालय में हाल ही में स्थापित संस्कृत एवं इण्डिक अध्ययन विद्यापीठ, विश्विद्यालय के ही शिक्षा विभाग एवं कम्प्यूटर साइंस विभाग के साथ मिलकर एक नए बहुविषयक पाठ्यक्रम को प्रारम्भ करने जा रहा है। इसी प्रकार जैव प्रौद्योगिकी विभाग एवं विधि विभाग मिलकर एक बहुविषयक पाठ्यक्रम- इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट पर प्रारम्भ करने जा रहा है.
संस्कृत एवं इण्डिक अध्ययन विद्यापीठ पहुविषयक प्रकृति के दो बल्यू एडेड प्रोग्राम आगामी सत्र से विश्व विद्यालय स्तर पर प्रारम्भ करने जा रहा है
Comments
Post a Comment