अलायंस क्लब्स इंटरनेशनल का दसवाँ कैबिनेट अधिष्ठापन समारोह संपन्न हुआ
लखनऊ, अलायंस क्लब्स इंटरनेशनल का दसवाँ कैबिनेट अधिष्ठापन समारोह संपन्न हुआ । सबसे पहले सभी गणमान्य अतिथियों को डायस पे आमंत्रित किया गया । नेशनल प्लेज व नेशनल एंथम के बाद विश्व शांति के लिए एक मिनट का मौन अलाय श्वेता सिंह कैबिनेट सेक्रेटरी व अलाय रवि कुमार सरदाना रीजन चेयर पर्सन द्वारा ।डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अलाय प्रियंका दीक्षित ने मीटिंग का आरंभ किया । हितेन्द्र कुमार द्वारा गणेश वंदना और डीप प्रज्वलन के बाद प्रियंका दीक्षित ने सभी का स्वागत किया। मुख्य अतिथि श्रीमती गौरी साँवरिया पार्षद व श्री शिवपाल साँवरिया पूर्व पार्षद का स्वागत किया गया।
इसके बाद अलायंस परिवार के इस वर्ष के सभी दसवीं व बारवीं उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया । वैष्णवी डांस इंस्टिट्यूट के बच्चों द्वारा गणेश वंदना व शिवतांडव के बाद इंटरनेशनल चीफ को-ऑर्डिनेटर अलाय मनमीत सिंह द्वारा दो नये क्लब्स की घोषणा की गई । अलाय श्वेता सिंह कैबिनेट सेक्रेटरी व अलाय आचार्य सरदाना जी कैबिनेट रीजन चेयर पर्सन ने इसके पश्चात रिपोर्ट को संक्षेप में प्रस्तुत किया ।
सभी क्लब्स के प्रेसिडेंट्स व उनकी टीम ने अपने अपने क्लब का बैनर प्रस्तुत किया। इंटरनेशनल सेक्रेटरी व अलायन्स की आंतरिक मुख्य अतिथि अलाय तृप्ता कौर जुनेजा ने अपने आशीर्वचनों दिये । और इंटरनेशनल सेक्रेटरी अलाय आई इन गुप्ता ने भी आशीर्वाद दिया । सभा का समापन अलाय प्रियंका दीक्षित डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा और इमीडियेट पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अलाय ममता भटनागर द्वारा हुआ । रेनिटा कपूर व मनजुला भटनागर ने मंच संचालन किया । मंच संचालन में कीर्ति व मेष का भी बहुत सहयोग रहा ।
Comments
Post a Comment