प्रसिद्ध एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और निक्की तम्बोली नें जी डी गोएंका स्कूल के छात्रों संग किया परफॉर्म ; बांटे पुरस्कार
प्रसिद्ध एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और निक्की तम्बोली नें जी डी गोएंका स्कूल के छात्रों संग किया परफॉर्म ; बांटे पुरस्कार
लखनऊ, ग्रीष्मकालीन शिविर बच्चों के लिए मस्ती , उत्साह तथा विभिन्न कौशल को विकसितकरने का माध्यम है | जी डी गोयंका विद्यालय का लक्ष्य हमेशा से ही छात्रों कासर्वांगीण विकास करना रहा है|अपने इसी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हमेशा की तरहइस बार भी विद्यालय की सुशांत गोल्फ सिटी और महानगर शाखा ने छात्रों के लिएसमर कैंप ‘फनान्ज़ा 2023’ का आयोजन किया | यह 10 दिवसीय समर कैंप 15 मईसे प्रारंभ हुआ तथा 26 मई को रंगारंग समारोह के साथ सम्पन्न हुआ | अभिभावकों, विद्यालय एवं विद्यालय के बाहर के छात्रों को भी इस शिविर में सम्मिलित करने हेतुअनेक क्रियाकलापों का आयोजन किया गया था| ताइक्वांडो, शूटिंग,स्केटिंग, लोकनृत्य, सेमी-क्लासिकल नृत्य,पाश्चात्य नृत्य,वादन कला,ललित कला, कैलीग्राफी तथा मंडाला आर्ट,साइंस इज़ फन,व्यक्तित्व विकास,फन गेम्स, इत्यादि इस शिविरकी मुख्य गतिविधियां रही | इसके साथ ही कक्षा 3 से कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओंके लिए कोडिंग,रोबोटिक,डिजाइन थिकिंग जैसी गतिविधियों को सम्मिलित करकेबच्चों की बौद्धिक एवं तार्किक क्षमता को विकसित करने का सफल प्रयास कियागया|अभिभावको के लिए भी जुम्बा तथा सूफी-क्लासिकल डांस जैसी गतिविधियों कोसमायोजित करके उनकी प्रतिभा को भी निखारा गया | इस शिविर के द्वारा छात्रों नेनयी चीजों को सीखा तथा प्रशिक्षकों के द्वारा उनके बचपन को और समृद्ध करने कापूर्ण प्रयास किया गया|
शिविर के समापन दिवस पर ख़ास अतिथि के रुप में मशहूर एक्टर और नेशनल फिल्म पुरस्कार विजेता श्री नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और एक्टर और रियलिटी टीवी स्टार निक्की तम्बोली स्कूल में पधारें और सभी प्रतिभागियों की हौसला अफजाई करते हुए उनके साथ स्टेज पर परफॉर्म भी किया | दोनों कलाकारों नें बच्चों को पुरस्कार दिए और ख़ुशी ख़ुशी उनके साथ फोटो खिचवायीं | इस अवसर पर श्री नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने सभी से अपनी आज प्रदर्शित हुई नयी फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ के बारे में भी बात करी और उनकी फिल्म को देखने जाने का अनुरोध किया |
सभी छात्र अपने बीच में इतने बड़े कलाकारों को पाकर बहुत उत्साहित थे और उनके साथ फोटो और ऑटोग्राफ लेने के लिए होड़ कर रहे थे | कोई उनके साथ सेल्फी लेना चाह रहा था को कोई सवाल पूछना, ऊपर से ख़ुशगवार मौसम नें आयोजन के समां को कई गुना बढ़ा दिया था |
आज समर कैंप के समापन के दिन छात्र-छात्राओं को अपनी सीखी हुई प्रतिभा कोप्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त हुआ|स्कूल के चेयरमैन श्री सर्वेश गोएल और प्रिंसिपल डॉ प्रेरणा मित्रा के समक्ष छात्रों नें अपनी कला का प्रदर्शन किया | श्री सर्वेश गोएल नें अपने अभिभाषण में कहा की रोज़मर्रा की दिनचर्या में छात्रों को इतना कुछ करने और सीखने का अवसर नहीं मिलता पर समर कैंप जैसी गतिविधियाँ बच्चों के कौशल को और बढ़ाती है और नयी विधाएं सीखने में मदद करती है | बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है और व्यक्तित्व का विकास होता है | उन्होंने छात्र-छात्राओं को उनके कार्य केलिए प्रोत्साहित किया गया और टीचर्स के प्रयासों की सराहना करते हुए इतने कमसमय में किए गये उनके सर्वोत्कृष्ट कार्य के लिए शभुकामनाएं दी एवं सभी केउज्जवल भविष्य की कामना की|इसी के साथ समर कैंप का समापन हुआ इस वादे के साथ कि अगले साल फिर से नयी उर्जा, एवं और नयी गतिविधियों के साथ जी डी गोएंका समर कैंप का आयोजन किया जाएगा |
आज के दिन सभी बच्चों के चेहरों पर अपने पसंदीदा एक्टर्स को करीब से देखने और मिलने की ख़ुशी साफ़ झलक रही थी |
Comments
Post a Comment