Skip to main content

थैलेसीमिया पर इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल का जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

थैलेसीमिया पर इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल का जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

  • विशेषज्ञों ने थैलेसीमिया के बढ़ते मामलों पर जताई चिंता, उन्नत चिकित्सा उपचारों पर भी की चर्चा
  • कार्यक्रम में सफल उपचार कराने वाले मरीज और उनके परिवार भी रहे मौजूद

लखनऊ : देश भर में लोगों को उन्नत उपचार प्रदान करने की अपोलो की पहल के तहत, थैलेसीमिया को लेकर नई दिल्ली ​स्थित इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल ने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान अस्पताल के विशेषज्ञों ने थैलेसीमिया के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए उन्नत चिकित्सा उपचारों को लेकर भी चर्चा की। सोमवार को विश्व थैलेसीमिया दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में सफल उपचार कराने वाले मासूम मरीज और उनके परिवार भी मौजूद रहे। 

कार्यक्रम में नई दिल्ली ​स्थित इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के प्रबंध निदेशक श्री पी ​शिवकुमार, बोन मैरो ट्रांसप्लांट एंड सेल्युलर थेरेपी के सलाहकार और पीडियाट्रिक हेमेटोलॉजी, ऑन्कोलॉजी एंड इम्यूनोलॉजी विभाग के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. गौरव खरिया, बाल चिकित्सा ऑन्कोलॉजी और हेमेटोलॉजी विभाग की वरिष्ठ सलाहकार डॉ. अमिता महाजन और निदेशक चिकित्सा सेवा डॉ शांति बंसल ने थैलेसीमिया के उपचार को बढ़ावा देने के लिए लक्षण, उपचार के तौर-तरीकों और नैदानिक ​​परीक्षणों पर चर्चा की।

विशेषज्ञों ने बताया कि बीते साल भर में इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल ने थैलेसीमिया को लेकर कुछ चुनौतीपूर्ण मामलों को देखा है। इन रोगियों को अस्पताल में उपलब्ध उन्नत चिकित्सा सुविधाओं के माध्यम से उपचार दिया गया था। उन्होंने बताया कि हाल ही में एक पांच साल की बच्ची का मामला सामने आया जो ट्रांसफ्यूजन डिपेंडेंट थैलेसीमिया रोगी थी। इसे नियमित रक्त आधान और आयरन केलेशन थेरेपी दी जा रही थी। इस बच्ची के भाई की मदद से डॉक्टरों ने एक टी सेल डिप्लीटेड हैप्लोआइडेंटिकल डोनर यानी परिवार के सदस्य से मेल करता टिश्यू लेकर बोनमैरो ट्रांसप्लांट किया। यह ट्रांसप्लांट सफल रहा और उसका अस्थि मज्जा यानी बोन मैरो उसके भाई से 100% कार्यात्मक कोशिकाओं को दिखाता है।

वहीं, एक और मामला चार साल की बच्ची का है। यह भी ट्रांसफ्यूजन डिपेंडेंट थैलेसीमिया रोगी थी और नियमित रक्त आधान व आयरन केलेशन थेरेपी ले रही थी। हालांकि इस केस में मरीज से मेल करता डोनर नहीं मिल पाया जिसके चलते डॉक्टरों ने एक अगुणित पारिवारिक दाता आधान के लिए योजना बनाई थी। यह योजना सफल रही क्योंकि मरीज का ट्रांसप्लांट वैसा ही रहा, जिसकी उम्मीद डॉक्टरों ने की थी। 

कॉन्फ्रेन्स को संबोधित करते हुए बोन मैरो ट्रांसप्लांट एंड सेल्युलर थेरेपी के सलाहकार और इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के पीडियाट्रिक हेमेटोलॉजी, ऑन्कोलॉजी एंड इम्यूनोलॉजी विभाग के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. गौरव खरिया ने कहा, "थैलेसीमिया मेजर काफी जो​खिम भरी बीमारी है जिसे रोका भी जा सकता है। इसके लिए लोगों में जागरूकता होना बहुत जरूरी है। देश में सालाना थैलेसीमिया मेजर ग्रस्त मरीजों की संख्या बढ़ रही है। यह न सिर्फ मनोवैज्ञानिक ब​ल्कि रोगी और उसके परिवार पर वित्तीय बोझ भी बनता है। थैलेसीमिया मेजर प्रभावित बच्चों के लिए बोन मैरो ट्रांसप्लांट काफी हद तक एक योग्य इलाज है जिसमें मरीज के मेल करता एचएलए या फिर अगुणित डोनर का उपयोग करके ट्रांसप्लांट किया जाता है। इस सम्मेलन का उद्देश्य थैलेसीमिया मेजर के इलाज के रूप में बोन मैरो ट्रांसप्लांट के बारे में जागरूकता लाने और बीमारी को लेकर लोगों की चिंता दूर करना है।”

वहीं नई दिल्ली ​स्थित इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के बाल चिकित्सा ऑन्कोलॉजी और हेमेटोलॉजी विभाग की वरिष्ठ सलाहकार डॉ. अमिता महाजन ने कहा, “जब हम थैलेसीमिया के बारे में चर्चा करते हैं, तो हम जानते हैं कि लोग इसे लेकर न केवल बहुत भयभीत हैं, बल्कि इसके इलाज के बारे में कई गलत धारणाएं भी हैं। 

यह ​स्थिति तब है जब चिकित्सा क्षेत्र लगातार थैलेसीमिया प्रबंधन में काफी प्रगति देख रहा है। इन मिथक और गलत धारणाओं की वजह से मरीज के जीवन की गुणवत्ता को काफी नुकसान होता है। इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों का महत्व बहुत है क्योंकि यहां बीमारी के उपचार को लेकर चल रहे नवीनतम विकास पर चर्चा होती है और एक बड़ी आबादी तक वह संदेश पहुंचता है। इसके अलावा, इस बीमारी के लिए उपलब्ध निवारक उपायों के बारे में समुदाय को सूचित किया जाना बहुत महत्वपूर्ण है।”

  • इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के बारे में: 

इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स, भारत का पहला जेसीआई मान्यता प्राप्त अस्पताल, दिल्ली सरकार और अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज लिमिटेड के बीच एक संयुक्त उद्यम है। जुलाई 1996 में कमीशन हुआ यह अस्पताल, अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप द्वारा स्थापित तीसरा सुपर-स्पेशियलिटी तृतीयक देखभाल अस्पताल है। 15 एकड़ में फैला, इसमें 300 से अधिक विशेषज्ञों और 700 से अधिक ऑपरेशनल बेड, 19 ऑपरेशन थिएटर, 138 आईसीयू बेड, चौबीसों घंटे फार्मेसी, एनएबीएल मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं, 24 घंटे की आपातकालीन सेवाओं और एक सक्रिय एयर एम्बुलेंस सेवा के साथ 57 विशेषताएं हैं। अपोलो हॉस्पिटल्स दिल्ली का देश में किडनी और लिवर प्रत्यारोपण में अग्रणी कार्यक्रम है। भारत में पहला सफल बाल चिकित्सा और वयस्क यकृत प्रत्यारोपण इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में किया गया था। अस्पताल चिकित्सा प्रौद्योगिकी और विशेषज्ञता के मामले में सबसे आगे है। यह अपने रोगियों की देखभाल के लिए नवीनतम नैदानिक, चिकित्सा और शल्य चिकित्सा सुविधाओं की एक पूरी श्रृंखला प्रदान करता है। अस्पताल ने 64 स्लाइस सीटी और 3 टेस्ला एमआरआई, नोवेलिस टीएक्स और एकीकृत पीईटी सूट की शुरुआत के साथ भारत में सबसे परिष्कृत इमेजिंग तकनीक पेश की है। इंद्रप्रस्थ अपोलो ने निवारक स्वास्थ्य जांच कार्यक्रमों की अवधारणा को भी आगे बढ़ाया है और दशकों से एक संतुष्ट ग्राहक आधार बनाया है। पिछले कुछ वर्षों से द वीक सर्वे द्वारा अस्पताल को लगातार भारत के सर्वश्रेष्ठ 10 अस्पतालों में स्थान दिया गया है।

Hospital website -www.apollohospdelhi.com Twitter: @HospitalsApollo

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते ...

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन  लखनऊ। आईसीएआई ने आज गोमतीनगर स्थित आईसीएआई भवम में इन्टरनेशनल वूमेन्स डे का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन, मोटो साॅन्ग, राष्ट्रगान व सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। शुभारम्भ के अवसर पर शाखा के सभापति सीए. सन्तोष मिश्रा ने सभी मेम्बर्स का स्वागत किया एवं प्रोग्राम की थीम ‘‘एक्सिलेन्स / 360 डिग्री’’ का विस्तृत वर्णन किया। नृत्य, गायन, नाटक मंचन, कविता एवं शायरी का प्रस्तुतीकरण सीए. इन्स्टीट्यूट की महिला मेम्बर्स द्वारा किया गया। इस अवसर पर के.जी.एम.यू की सायकाॅयट्रिक नर्सिंग डिपार्टमेन्ट की अधिकारी  देब्लीना राॅय ने ‘‘मेन्टल हेल्थ आफ वर्किंग वूमेन’’ के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में लखनऊ शाखा के  उपसभापति एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनुराग पाण्डेय, सचिव सीए. अन्शुल अग्रवाल, पूर्व सभापति सीए, आशीष कुमार पाठक एवं सीए. आर. एल. बाजपेई सहित शहर के लगभग 150 सीए सदस्यों ने भाग लिय।