बड़े मंगल पर पत्रकारों ने किया भंडारे का आयोजन
- प्रसाद के रूप में सैकड़ों भक्तों को बांटा गया बूंदी,शरबत,बिस्कुट और फ्रूटी
- भंडारे में सभी धर्मो के लोगो ने लिया हिस्सा
लखनऊ। 30मई धार्मिक सौहार्द एवं सदभावना के त्यौहार बड़े मंगल के अवसर पर " परम्परा एवं आस्था का निर्वाहन करते हुए उ०प्र० जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसियेशन द्वारा ज्येष्ठ माह के अंतिम मंगलवार पर उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त एसोसिशन के कैंट रोड कैसरबाग़ स्थित कार्यालय पर *संकट मोचन बजरंग बली के विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।भंडारे में सभी भक्तों को प्रसाद के रूप में बूंदी,शरबत,बिस्कुट और फ्रूटी बांटी गई।आस्था के इस पर्व पर आयोजित भण्डारे में पत्रकारों के अलावा विभिन्न धर्मो,वर्गों,पुलिस कर्मियों आदि ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।भंडारे में मुख्य रूप से संस्था के चेयरमैन अजीज सिद्धिकी,महामंत्री अब्दुल वहीद, सचिव जुबेर अहमद,कोषाध्यक्ष अभय अग्रवाल,प्रवक्ता संजय गुप्ता,जिलाध्यक्ष डी पी शुक्ला,एन पी टी आई अध्यक्ष नजम अहसन,तौसीफ अहमद,मुर्तुजा अली,विजय गुप्ता,आरिफ़ मुकीम रईस खान,कमल शर्मा,एन आलम,शबाब नूर,गुलाम हुसैन,तनवीर सिद्दीकी,शीबू निगम, शौर्य पंडित,अमरजीत,अवधेश, आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment