अम्बर फाउंडेशन द्वारा कैंप लगाकर जरुरतमंदों को दिया गया निःशुल्क चश्मा
- अम्बर फाउंडेशन का सामाजिक मंच बना गंगा जमुनी तहज़ीब की बेहतरीन मिसाल
- वफ़ा अब्बास के निस्वार्थ समाज सेवा के जज़्बे की सभी धर्म गुरुओं ने की सराहना
लखनऊ। राजधानी के दुबग्गा मंडी के पीछे सेक्टर पी बालागंज वार्ड के ज़रूरतमंद ग़रीब शहरवासियों को उनकी अमानत उन तक पहुंचाने पहुंचा।राजधानी की चर्चित सामाजिक संस्था अम्बर फाउंडेशन का कारवां अंबर फाउंडेशन की पूरी टीम अपने संस्थापक वफ़ा अब्बास के दिशा निर्देश और भारत के रक्षा मंत्री एवं लखनऊ सांसद माननीय राजनाथ सिंह की प्रेरणा और आशीर्वाद से अब तक पुराने लखनऊ के चार अलग-अलग क्षेत्रों में लगभग 2800 से ज़्यादा चश्मे निःशुल्क नेत्र शिविर लगाकर ज़रुरतमंदों तक पहुंचा चुकी है।इसी कड़ी में पांचवा चश्मा वितरण कार्यक्रम संस्था के संस्थापक वफा अब्बास द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री त्रिलोक अधिकारी जी महानगर महामंत्री भारतीय जनता पार्टी, विशिष्ट अतिथियों में सनातन धर्म गुरु थानापति महंत मनोहर पुरी जी महाराज, शिया धर्मगुरु मौलाना रज़ा हुसैन साहब इमामे जुमा शिया जामा मस्जिद आलमनगर लखनऊ एवं सदस्य यूपी शिया सेंट्रल बोर्ड ऑफ वक्फ, सुन्नी धर्मगुरु मौलाना मुज़म्मिल नदवी साहब इमाम केले वाली मस्जिद लखनऊ,उपस्थित रहे तथा ज़रूरतमंद शहर वासियों को अपने कर कमलों द्वारा चश्में वितरित किए।इस मौके पर संस्था के संस्थापक वफा अब्बास ने मुख्य अतिथियों और विशिष्ट अतिथियों को अंग वस्त्र पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया तथा अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा हमारा उद्देश्य 5000 ज़रूरतमंद लोगों तक निःशुल्क नेत्र शिविर जांच के माध्यम से नज़र के चश्मे वितरित करना थे परंतु लोगों की जरूरत को देखते हुए हम 10000 चश्मे निशुल्क नेत्र शिविर जांच के बाद जरूरतमंदों में वितरित करेंगे साथ ही साथ ग़रीब ज़रूरतमंद बच्चों तक स्कूल बैग किताबे कॉपियां पेंसिल बॉक्स वितरण का कार्यक्रम भी जल्द ही करेगा। जिसमें केजी कक्षा से लेकर पांचवी कक्षा तक के छात्र-छात्राओं को निशुल्क वितरित किए जाएंगे साथ ही साथ सरकार की शिक्षा नीतियों का लाभ जरूरतमंद और होनहार बच्चों तक निशुल्क पहुंचाने का प्रयास करेगी एवं सरकार की सभी नीतियों से शहर के समस्त नागरिकों को पूरी जानकारी के साथ जोड़ने का काम करेगी, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि त्रिलोक अधिकारी जी ने अम्बर फाउंडेशन के कार्य की सराहना करते हुए कहा की वफ़ा अब्बास ज़रूरतमंदों की मदद एवं सामाजिक कार्यों के साथ-साथ शहर की जनता को सरकार की नीतियों से जुड़ने का एक बेहतरीन प्रयास कर रहे हैं जो आगे जाकर सरकार और जनता के बीच एक मज़बूत पुल का काम करेगा, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मौलाना रज़ा हुसैन साहब ने अपनी बात रखते हुए कहा कि हमारे मालिक को इंसानों की सेवा करना और मानवता धर्म का पालन करना सबसे अच्छा लगता है।इसी कड़ी में थानापति महंत मनोहर पुरी जी महाराज ने कहां कि मानव सेवा धर्म सबसे बड़ा धर्म है और हर धर्म हमें मानवता का पाठ पढ़ाता है।मौलाना मुजम्मिल नदवी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि वफ़ा अब्बास निस्वार्थ भाव से ग़रीब ज़रूरतमंद इंसानों की सेवा कर रहे हैं जिस कारण कम समय में शहर ही नहीं बल्कि प्रदेश की जनता अंबर फाउंडेशन और वफ़ा अब्बास के साथ तेज़ी से जुड़ती जा रही है और जनता का नजरिया सरकार के प्रति धीरे-धीरे बदलने लगा है।वरिष्ठ समाजसेवी अरशद नगरानी ने कहा की मैं इस पुण्य कार्य में वफ़ा अब्बास जी के साथ हूं वह जब जहां बुलाएंगे मैं हाजिर हो जाऊंगा।कार्यक्रम के अंत में वफा अब्बास ने सभी अतिथियों एवं क्षेत्रवासियों का दिल की गहराइयों से धन्यवाद ज्ञापित किया इस मौके पर शहर की गणमान्य हस्तियां के साथ साथ कार्यकर्ता वैशाली सक्सेना दानिश रिजवान अरशद नगरानी गुड्डू पांडे मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment