इंफ्लुएंसर ईशान मसीह और फैशन मॉडल नसीम पठान का म्युज़िक वीडियो "बाखुदा" आर विज़न द्वारा रिलीज, मिल रहे लाखों व्यूज
इंफ्लुएंसर ईशान मसीह और फैशन मॉडल नसीम पठान का म्युज़िक वीडियो "बाखुदा" आर विज़न द्वारा रिलीज, मिल रहे लाखों व्यूज
मुम्बई,ऎक्टर व इंफ्लुएंसर ईशान मसीह और फैशन मॉडल व खूबसूरत ऎक्ट्रेस नसीम पठान के अभिनय से सजा बेहतरीन म्युज़िक वीडियो "बाखुदा" आर विज़न म्युज़िक कंपनी से रिलीज होते ही लोकप्रिय हो गया है। गाने को लाखों व्यूज मिल रहे हैं। इस वीडियो में ईशान मसीह और नसीम पठान की केमिस्ट्री और ट्यूनिंग कमाल की नज़र आ रही है। सभी श्रोताओं व दर्शकों को यह अद्भुत वीडियो काफी पसन्द आ रहा है।
ईशान मसीह का कहना है कि बाखुदा बेहद रोमांटिक फील वाला गीत है। मुझे इसके गीत और संगीत ने बहुत प्रभावित किया। नसीम पठान जितनी हसीन हैं उतनी ही प्रतिभाशाली भी हैं। उन्होंने बड़ी शिद्दत से वीडियो में परफॉर्म किया है। आर विजन ने इस म्युज़िक वीडियो को सभी म्युज़िक प्लेटफार्म तक पहुंचाया है। फैन्स के कमेंट्स हमें हौसला दे रहे हैं।
गुजरात की रहने वाली नसीम पठान को बचपन से ही मॉडलिंग और एक्टिंग का बहुत शौक रहा है। कॉलेज लाइफ के दौरान भी इन्होंने कई फैशन शोज़ में हिस्सा लिया। वह अपने लेटेस्ट सॉन्ग बाखुदा को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। वह कहती हैं "ईशान एक स्टार तो हैं मगर इंसान बहुत अच्छे हैं। को-ऎक्टर के रूप में उनके साथ काम करना मेरे लिए लर्निंग एक्सपीरियंस रहा।
वह डांस और एक्सप्रेशन में माहिर हैं और अपने साथी कलाकार को काफी प्रोत्साहित करते हैं। सेट पर हमारे बीच बढ़िया तालमेल बन गया था, जो स्क्रीन पर दिख रहा है।
आर विज़न इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के रविन्द्र सिंह का कहना है कि जब यह सॉन्ग बाखुदा मेरे पास आया तो न केवल इसके ऑडियो ने मुझे प्रभावित किया बल्कि वीडियो इतना शानदार लगा कि मैं इसे अपने म्युज़िक लेबल से जारी करने का फैसला किया और आज इसका परिणाम सबके सामने है। लोनावला की सुहानी लोकेशन्स पर शूट हुआ यह गाना लाखो लोगों द्वारा देखा जा रहा है। ईशान और नसीम पठान की जोड़ी बड़ी प्यारी लग रही है।
आर विजन प्राइवेट लिमिटेड की प्रस्तुति म्यूजिक अलबम बाखुदा के निर्माता वसीम सिद्दीकी व नजमा शेख, कोरियोग्राफर व निर्देशक संजीव के. शर्मा हैं। सह निर्माता तुषार सोलंकी, संगीतकार जसीम-कामिल, गीतकार जसीम खान, गायक कामिल अली, डीओपी जितेंद्र विर्क, मेकअप हेयर स्टाइलिस्ट हेमा धवल हैं।
Comments
Post a Comment