रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों के बच्चों हेतु पेंटिंग एवं ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन
दिनांक 20.03.2023 को श्री चंद्र मोहन मिश्र (IRPFS)-वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल, लखनऊ, पूर्वोत्तर रेलवे के निर्देशन में रेलवे सुरक्षा बल लाइन मंडल रिजर्व, ऐशबाग, लखनऊ में रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों के बच्चों हेतु पेंटिंग एवं ड्राइंग प्रतिस्पर्धा का आयोजन कराया गया। जिसमें एक बड़ी संख्या में बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को गोल्ड, सिल्वर व ब्रोंज मेडल से सम्मानित किया गया, साथ ही साथ सभी बच्चों को प्रेरणा स्वरूप सर्टिफिकेट ऑफ पार्टिसिपेशन तथा गिफ्ट बॉक्स से सम्मानित किया गया।
उक्त आयोजन को सफल बनाने मे NGO ARJ FOUNDATION से श्री जितेंद्र पांडे तथा श्री एमएचयू अंसारी साथ ही निरीक्षक श्री मोहम्मद शकील, निरीक्षक श्री अजय कुमार सिंह, निरीक्षक श्री राहुल श्रीवास्तव, निरीक्षक श्री अजमेर सिंह यादव, निरीक्षक श्री रंजीत सिंह, निरीक्षक श्री सुरेश कुमार, निरीक्षक श्रीमती भुवनेश्वरी, उपनिरीक्षक श्री बीएन तिवारी, उपनिरीक्षक श्री एबी जडेजा, उपनिरीक्षक श्री संजीव कुमार, उपनिरीक्षक श्री सूरज थापा व सहायक उपनिरीक्षक श्री विजय प्रकाश तथा रेलवे सुरक्षा बल के अन्य जवानों द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका अदा की गई।
Comments
Post a Comment