आकाश बायजू ने वृंदावन योजना में नया क्लासरूम सेंटर खोला
- विद्यार्थियों को प्रत्यक्ष और हाईब्रिड क्लासेस के माध्यम से पढ़ाया जाएगा
लखनऊ । टेस्ट प्रिपरेशन सेवाओं में भारत के सर्वश्रेष्ठ संस्थान, आकाश बायजू ने वृंदावन योजना, लखनऊ में अपना नया क्लासरूम सेंटर खोला है। यह सेंटर शहर में नीट, आईआईटी जेईई, ओलिंपियाड कोचिंग और फाउंडेशन कोर्सों की बढ़ती मांग को पूरा करेगा। वर्तमान में देश के 24 राज्यों और केंद्रीय प्रांतों में आकाश बायजू के 325 सेंटर्स में यह नया सेंटर विद्यार्थियों को अपने निवास स्थान पर ही गुणवत्तापूर्ण प्रत्यक्ष कोचिंग सेवाएं प्रदान करने की संस्थान की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। कहलों इंपोरियम -2, सेक्टर 12, वृंदावन योजना, लखनऊ के प्राईम लोकेशन पर स्थित इस विशाल कोचिंग सेंटर में 10 क्लासरूम्स हैं, और यह 1200 से ज्यादा विद्यार्थियों को प्रत्यक्ष क्लासेज़ प्रदान करेगा। यह सेंटर अपने कनेक्टेड और स्मार्ट क्लासरूम्स द्वारा हाईब्रिड कोर्सों के विद्यार्थियों को भी पढ़ाई करने का बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगा। यह लखनऊ में आकाश बायजू का पाँचवाँ सेंटर है। वृंदावन योजना, लखनऊ के इस नए सेंटर का लॉन्च डॉ. एचआर राव, रीज़नल डायरेक्टर, आकाश बायजू द्वारा संस्थान के अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया। प्रवेश पाने के लिए विद्यार्थी अपनी अंक सूची के साथ पंजीकरण कराके इंस्टैंट एडमिशन कम स्कॉलरशिप टेस्ट (आईएसीएसटी), एसीएसटी में बैठ सकते हैं, या इस साल होने वाले आकाश बायजू की फ्लैगशिप वार्षिक छात्रवृत्ति परीक्षा, नेशनल टेलेंट हंट एग्ज़ाम (एंथे) के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। पिछली बार हुई एंथे 2022 की परीक्षा में लखनऊ से 35,000 से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। लखनऊ में नए सेंटर के लॉन्च के बारे में अभिशेक महेश्वरी, सीईओ, आकाश बायजू ने कहा आकाश बायजू में हम विद्यार्थियों पर केंद्रित शिक्षा को बढ़ावा देने में यकीन रखते हैं। इसलिए हम विद्यार्थियों को वहीं जाकर अपना कोर्स और शिक्षा प्रदान करते हैं, जहाँ वो निवास करते हैं। हमारी खासियत न केवल हमारे कोर्स की गुणवत्ता है, बल्कि इसकी डिलीवरी भी ऑनलाईन एवं ऑफलाईन माध्यमों में एक सही संतुलन बनाकर चलती है। हम विद्यार्थियों को वास्तविक और वर्चुअल दुनिया, दोनों का ही सर्वश्रेष्ठ अनुभव देना चाहते हैं। हम अपने विद्यार्थियों के अध्ययन के अनुभव और परिणामों में सुधार लाने और उच्च शिक्षा प्राप्त करने का उनका सपना पूरा करने में मदद करना चाहते हैं। डॉ. एचआर राव, रीज़नल डायरेक्टर, आकाश बायजू ने कहा हमें लखनऊ में अपना पाँचवाँ सेंटर खोलने की खुशी है। यहाँ पर नीट, जेईई और ओलिम्पियाड के सैकड़ों विद्यार्थी हैं, जो हमारी कोचिंग सेवाएं प्राप्त करना चाहते हैं। हमारे सभी सेंटर्स में प्रशिक्षित टीचर्स, मेंटर्स और काउंसलर्स मौजूद रहते हैं, जो कोर्स की डिलीवरी का स्टैंडर्ड हमेषा बनाकर रखते हैं, फिर चाहे वह सेंटर किसी बड़े सेंटर से कितना भी दूर क्यों न हो। विद्यार्थियों के लिए उनके निवास स्थान के पास प्रत्यक्ष सेंटर पहुँचने का फायदा यह है कि उन्हें अपने करीब ही विश्वस्तरीय शिक्षा प्राप्त हो सकेगी, और उन्हें कोचिंग के लिए किसी दूसरे शहर जाकर अपने घर, माता और पिता से दूर नहीं रहना पड़ेगा। आकाश बायजू नीट, आईआईटी-जेईई, ओलिम्पियाड, और फाउंडेशन प्रोग्राम्स के लिए परिणाम पर केंद्रित कोचिंग सेवाएं प्रदान करता है। यह अपने प्रत्यक्ष और ऑनलाईन क्लासरूम्स द्वारा हर साल 3.30 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों को पढ़ाता है। यह विद्यार्थियों को बेहतर सेवाएं देने के लिए खासकर टियर 2 और टियर 3 शहरों व कस्बों में तेजी से अपने सेंटर्स का विस्तार कर रहा है, और क्लाउड बेस्ड ऑनलाईन कोचिंग सेवाओं को भी मजबूत बना रहा है।
Comments
Post a Comment