वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह व होली मिलन कार्यक्रम आयोजित
LUCKNOW, अलायंस क्लब्स इंटरनेशनल ने आज होटल कासा, ऐशबाग़ में अपना वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह व होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया । दीप प्रज्ज्वलन, राष्ट्र वंदना व राष्ट्र गीत, के बाद डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अलाय ममता भटनागर ने सबका स्वागत किया।
फूलों की होली कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रही । इसके बाद नये पदाधिकारियों का माला पहना कर स्वागत किया गया । अलाय तृप्ता कौर जुनेजा, इंटरनेशनल प्रेसिडेंट, एम एस भटनागर पास्ट इंटरनेशन प्रेसिडेंट, डॉ एम एस भटनागर पास्ट प्रेसिडेंट, डी एस भटनागर इंटरनेशनल ट्रेजरर , दुर्गेश व रचना परमार्थ, मीना मेहरोत्रा, एस के निगम, इंद्रजीत कौर, प्रियंका दीक्षित, सुधीर भटनागर व संजय श्रीवास्तव इनमें प्रमुख रहे ।
अंत में पुरस्कार वितरण समारोह व सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए । मंच संचालन सुषमा श्रीवास्तव व मंजुला खरे ने किया ।होली क्वीन, किंग ऑफ़ कलर्स और रेनबो कपल की प्रतियोगिता बहुत की मनोरंजक रही । कीर्ति शर्मा और आराधना ने इसका संचालन किया । भावना हेल्थ फूड्स एंड स्नैक्स, श्वेताज किचन, विश्वदर्शन एडवरटाइजिंग और हेल्थ जोन एंड ग्लैमर जोन इस कार्यक्रम के विभिन्न सेग्मेंट्स के स्पान्सर रहे । कार्यक्रम के दौरान कुछ सामाजिक सरोकार संबंधी कार्य भी संपन्न हुए ।
Comments
Post a Comment