CMS छात्रा आदित्रि को गोल्ड मेडल,काव्या मिश्रा व कार्तिकेय मौर्या को मेडल ऑफ डिस्टिंशन का खिताब
लखनऊ, 20 फरवरी। साइन्स ओलम्पियाड फाउण्डेशन, नई दिल्ली द्वारा आयोजित जनरल नॉलेज ओलम्पियाड में सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) के तीन मेधावी छात्रों आदित्रि जैन, काव्या मिश्रा एवं कार्तिकेय मौर्या ने शानदार प्रदर्शन कर लखनऊ का नाम रोशन किया है। इन छात्रों ने कक्षा-4 की छात्रा आदित्रि जैन ने गोल्ड मेडल अर्जित कर अपने मेधात्व का परचम लहराया है जबकि काव्या मिश्रा को मेडल ऑफ डिस्टिंशन व 500 रूपये का आकर्षक उपहार एवं कार्तिकेय मौर्या को मेडल ऑफ डिस्टिंशन से नवाजा गया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने इन मेधावी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है इस इण्टरनेशनल जी.के. ओलम्पियाड में कई देशों के छात्रों ने प्रतिभाग किया एवं कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के इन प्रतिभाशाली छात्रों ने विभिन्न विषयों के उत्कृष्ट ज्ञान, देश-दुनिया की नवीनतम जानकारियों, तार्किक क्षमता एवं मेधात्व का शानदार उदाहरण प्रस्तुत करते हुए गोल्ड मेडल व डिस्टिंशन अर्जित कर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि हेतु सी.एम.एस. छात्रों को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।सी.एम.एस. सदैव ही विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने एवं जीवन में आगे ही आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित करता रहता है, जिसके फलस्वरूप सी.एम.एस. के मेधावी छात्र विभिन्न राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अधिकाधिक पुरस्कार अर्जित कर प्रदेश व देश का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं।
Comments
Post a Comment