चुप्पी तोड़ो-खुल कर बोलो कार्यक्रम का आयोजन
- द एमएसजी (मदद सहयोग गाइडेंस) फाउंडेशन द्वारा महिलाओ को मासिक धर्म के लिए जागरूक करने की एक अनोखी पहल
लखनऊ। दिनांक 11 फ़रवरी को डीआरवी कॉलेज के पास बादशाहनगर में द एमएसजी फाउंडेशन ने झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाली महिलाओ को मासिक धर्म के लिए जागरुक किया जिसे "मेंस्ट्रुअल ड्राइव" का नाम दिया गया। इसमें महिलाओ को सैनिटरी नैपकिन इस्तेमाल करने के लिए स्वच्छता का पालन करने के लिए जागरुक किया गया इसी के साथ उनके द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब दिया गया साथ ही साथ जागरुकता ड्राइव में महिलाओ को फ्री में सैनिटरी नैपकिन के पैकेट भी बांटे गए। और उन्हें मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता का पालन करने के लिए जागरुक किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर निदा रिजवी और बतौर अतिथि समरीन सिद्दीकी, मीनाक्षी राजोरिया, तरहीम फ़ारूक़ी, निष्ठा मिश्रा, आशीष सिंह मौजूद रहे और इसमें खुशी पाण्डेय का (जोश टॉक) योगदान रहा। द एमएसजी फाउंडेशन की तरफ से मोहम्मद सादिक़, मोहम्मद आलम, तकी हुसैन, मोहम्मद परवेज, फरमान आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment