ईआईएसई ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स में स्पोर्टस कार्निवाल स्पर्धा का हुआ समापन
लखनऊ। राजधानी के कल्याणपुर में स्थित आईआईएसई ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स में पांच दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं 7 से 11 फरवरी तक चली। कार्यक्रम के अंतिम दिन पुरस्कार वितरण के समाहरोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वाति सिंह ( इंटरनेशनल वेट लिफ्टर), पॉल शेफर्ड ( इंटेरनेशनल क्रिकेटर) और आधा शाकिर हुसैन ( इंटरनेशनल बैडमिंटन प्लेयर) मौजूद रहे। साथ ही सीएमडी फिरदौस सिद्दीकी एमडी राजीव रतन सीएफओ बी डी सक्सेना, संस्था के डायरेक्टर डॉ अरुण शुक्ला, आईआईएसई कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ शैल मिश्रा एवं स्पोर्ट्स इंचार्ज नवीन उप्रेती ने भी स्पर्धा के आखरी दिन में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई।
स्पोर्ट्स कार्निवाल में क्रिकेट, बैडमिंटन, वॉलीबाल फुटबॉल कैरम आदि प्रतियोगिताएं करवायी गई। छात्रों के क्रिकेट मैच में जहाँ इंडियम हाउस को जीत मिली वहीं दूसरी ओर छात्राओं के क्रिकेट मैच में इरीडियम हाउस ने बाजी मारी। फुटबॉल मैच में एमरल्ड हाउस ने वहीं वॉलीबॉल में इरीडियम हाउस ने जीत का परचम लहराया। सभी छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर विभिन्न खेल स्पर्धाओं में भाग लिया। स्पोर्ट्स कार्निवाल स्पर्धा 2023 में 5690 पॉइंट्स के साथ जीत का ताज इरीडिएम हाउस ने अपने नाम कराया।
Comments
Post a Comment