सपा नेता चौधरी शहरयार ने नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव अरविंद सिंह गोप का किया ज़ोरदार स्वागत
लखनऊ।समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय अरविंद सिंह 'गोप' का स्वागत रुदौली विधान सभा में पार्टी नेता एहसान मो अली उर्फ़ चौधरी शहरयार द्वारा बेगम बाग स्तिथ कैम्प कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।इस अवसर पर अरविंद सिंह 'गोप' ने कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जो विश्वास मुझपर किया है उसपर खरा उतरूँगा ।उन्होंने कहा की भाजपा सरकार से समाज के सभी वर्ग त्रस्त हैं।महंगाई,बेरोज़गारी,भ्रष्टाचार अपने चरम पर पहुँच चुका है।अब समाजवादी पार्टी ही विकल्प है।आगामी चुनावों में समाजवादी पार्टी का परचम लहरायेगा।उन्होंने कहा कि रुदौली से उनका रिश्ता बहुत पुराना है व यहाँ से उन्हें हमेशा स्नेह मिलता रहा है।
चौधरी शहरयार ने अपने सम्बोधन में कहा की अरविंद सिंह 'गोप' को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जो सम्मान दिया है वह उनकी पार्टी के प्रति लगन व निष्ठा का फल है।उनके मनोनय पर रुदौली क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ता भी उत्साहित हैं।इससे पार्टी को नई ऊर्जा मिलेगी। पूर्व विधायक राम गोपाल रावत व ज़िला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने भी मनोनय पर बधाई दी।
कार्यक्रम का संचालन ज़िला सचिव राम दास यादव ने किया।इस अवसर पर ज़िला पंचायत सदस्य बलराम यादव,नगर अध्यक्ष आमिर खां,रजित राम रावत,सत्ती यादव,इसार हुसैन खां,अमानत अली,शाहिद हुसैन रूमी,संतोष रावत,इसार हुसैन खां,सग़ीर खां,आमीर अहमद खां,रुकसार खां,पप्पू वर्मा,शुऐब खां,परवेज़ अहमद,सभासद मो इद्रीस,सभासद मो इस्माइल,मो अबसार,ज़हीर खां, राधे श्याम यादव,जंग बहादुर यादव,रशीदउल्लाह,डॉक्टर सोनू यादव,मो मुस्लिम,मालिक शरीफ़,दिलावर खां,नाज़िम अली,सिराजुद्दिन,कमलेश यादव,अशोक यादव,असद नौमानी,अभय सिंह आदि उपस्तिथ रहे ।
Comments
Post a Comment