रक्तदान से बढ़कर कोई दूसरा दान नहीं
- ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम ने बलरामपुर अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित किया
- मदरसा नदवा के छात्रों ने रक्तदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
- रक्तदान से लाखों लोगों की जिंदगी बच जाती हैं
लखनऊ 01 फरवरी 2023, ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम की लखनऊ यूनिट ने बलरामपुर अस्पताल में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया। मदरसा नदवातुलउलमा के छात्रों ने रक्तदान शिविर में बढ़ चढकर हिस्सा लिया। ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम एक गैर राजनीतिक संस्था है, जो बगैर किसी भेदभाव और धर्म जाति से ऊपर उठकर इंसानियत की सेवा का काम वर्षों से करती आ रही है। संस्था का एक मात्र उद्देश्य समाज में सद्भाव पैदा करना और मानवता की सेवा करना है।
बलरामपुर अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में नदवा कॉलेज के 70 से ज्यादा छात्रों ने रक्तदान किया। मौलाना कौसर नदवी ने मीडिया से बताया कि ऑल इंडिया पयामे में इंसानियत फोरम का उद्देश्य समाज में सौहार्द और भाईचारा को बढ़ावा देना और देश के विकास में योगदान देना है।
उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को उनकी जिम्मेदारियों का एहसास होना चाहिए कि वह रक्तदान कर लाखों लोगों की जिंदगी बचाने में अहम योगदान दें। मौलाना कौसर ने कहा कि इसके लिए समाज को जागरूक होगा क्योंकि आज भी बड़ी तादाद में लोग रक्तदान करने से डरते हैं जबकि डॉक्टरों को कहना है कि रक्तदान से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती बल्कि आपका शरीर स्वस्थ हो जाता है।
फोरम ने जिला कोऑर्डिनेटर मोहम्मद शफीक चौधरी ने कहा कि हमारी संस्था समय समय पर बलरामपुर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन करती है। हमारी संस्था का उद्देश्य है कि मानवता की सेवा करना है, जरूरतमंद किसी भी धर्म से संबंधित हो। उन्होंने कहा कि नदवा कालेज के छात्रों ने रक्तदान कर खुशी का इजहार किया है।
Comments
Post a Comment