अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मूर्तिकार प्रो0 कृष्ण चन्द्र बाजपेई द्वारा निर्मित प0 श्रीराम बाजपेयी जी की कांस्य मूर्ति का हुआ अनावरण
हरदोई। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मूर्तिकार प्रो0 कृष्ण चन्द्र बाजपेई द्वारा निर्मित प0 श्रीराम बाजपेयी जी की कांस्य मूर्ति का अनावरण विश्व चिंतन दिवस के अवसर पर स्काउट गाइड के जिला मुख्य आयुक्त व जिला विद्यालय निरीक्षक श्री बी0 के0 दुबे जी द्वारा किया गया। प्रति वर्ष विश्व चिंतन दिवस मनाया जाता है। इस दिन स्काउटिंग के जनक वेडेन पावेल व उनकी पत्नी ऑलिव वेडेन पावेल का जन्म दिवस को विश्व चिंतन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी अवसर पर भारत मे स्काउटिंग के जनक प0 श्रीराम बाजपेई, की मूर्ति को हरदोई जिले के स्काउट भवन के प्रांगण में जन सहयोग से स्थापित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष अभय शंकर गौड़ जी, उपाध्यक्ष सोने लाल मिश्रा जी, जिला कमिश्नर स्काउट अवधेश त्रिपाठी जी, जिला कमिश्नर गाइड गायत्री जी, जिला आयुक्त गीता शुक्ला, सचिव राजेश तिवारी जी, रमेश चन्द्र वर्मा, पंकज वर्मा, अलका गुप्ता, चेतना शुक्ला, अतुलकान्त कुशवाहा, आशीष सिंह, विपिन त्रिपाठी सहित भारत स्काउट गाइड जिला संस्था हरदोई के समस्त पदाधिकारी व गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक बी0 के0 दुबे0 ने अंतरराष्ट्रीय मूर्तिकार प्रो0 कृष्ण चन्द्र बाजपेई द्वारा निर्मित मूर्ति की भूरी भूरी प्रसंशा की।
Comments
Post a Comment