टिम्बर एसोसिएशन ने वन मंत्री को सौपा ज्ञापन
- वन मंत्री ने पुश्तैनी टिम्बर व्यापारियों को न्याय दिलवाने का दिया आश्वासन
- वन मंत्री जी की बातों से लंबे संघर्ष को मंजिल मिलने की जागी उम्मीद - मोहनीश त्रिवेदी
लखनऊ, आज दिनांक 11 जनवरी 2023 को उत्तर प्रदेश टिम्बर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, प्रथम जिला परिषद अध्यक्ष लखनऊ एवम् पूर्व विधायक स्व. पंडित रामपाल त्रिवेदी जी के प्रपौत्र श्री मोहनीश त्रिवेदी जी के नेतृत्व में टिम्बर व्यापारियों के शिष्टमंडल द्वारा उत्तर प्रदेश के सैकड़ों पुश्तैनी टिम्बर व्यापारियों,ओल्ड एंड पेंडिंग व ई -3 रसीद धारी व्यापारियों जिनकी रसीदें स्वयं वन विभाग द्वारा काटी गई थी को लाइसेंस दिए जाने हेतु माननीय वन मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार सक्सेना जी को ज्ञापन सौपा गया। माननीय वन मंत्री जी ने सारी बात सुनने के बाद आश्वासन दिया कि पुश्तैनी टिम्बर व्यापारियों के विगत 6 वर्षो से चले आ रहे संघर्ष को मंजिल तक पहुंचाने में पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। माननीय वन मंत्री जी ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश को आर्थिक गति देने के प्रयासों में पुश्तैनी टिम्बर व्यापारियों को भी सहभागी बनाए जाने हेतु लाइसेंस दे कर व्यापार करने का अवसर दिए जाने का आश्वासन देते हुए कहां कि वह उत्तर प्रदेश के टिम्बर उद्योगों व किसानों की आय को बढ़ावा देना चाहते है वहीं प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहनीश त्रिवेदी ने बताया कि माननीय वन मंत्री जी की समस्याओं को भलीभांति समझते है उन्होंने अपनी बातों में हमारे दर्द को समझा भी और उसे दूर करने का भरोसा दिया। श्री त्रिवेदी ने बताया कि ई लॉटरी से पूर्व वन विभाग द्वारा फरवरी 2018 में माननीय सर्वोच्च न्यायालय की रिट याचिका 202/1995 के अधीन 5 अक्टूबर 2015 को हुए आदेश के अनुपालन में ओल्ड एंड पेंडिंग के तहत लाइसेंस हेतु पुश्तैनी टिम्बर व्यापारियों के आवेदन लिए गए थे जिनमें से 338 आवेदकों के मामले कई वर्षों से पेंडिंग ही चले आ रहे है दूसरी तरफ जिन व्यापारियों की ई 3 रसीदें स्वयं वन विभाग द्वारा जारी की गई उन्हें भी ई - लॉटरी में धोखा मिला तमाम ऐसे लोग तो लाइसेंस पा गए जिनका इस व्यापार से दूर दूर तक कोई वास्ता नहीं रहा परन्तु अपने बाबा व पिता के समय से इस उद्योग से जुड़े लोग लाइसेंस ना मिलने के चलते बेरोजगार हो गए परन्तु वन मंत्री जी के आश्वासन व बातों से एक उम्मीद की किरण जागी है। संगठन के संरक्षक श्री अख्तर खान ने बताया कि माननीय वन मंत्री जी के आदेशानुसार जल्दी ही एक प्रतिनिधि मंडल पीसीसीएफ महोदया जी से मिल कर अपनी बात भी रखेगा।वन मंत्री जी को ज्ञापन सौपने वाले शिष्टमंडल में मुख्य रूप से लखनऊ से ब्रजेश मिश्रा,अख्तर खान,एजाज खान,अयोध्या से ठाकुर प्रसाद जी व काकोरी से सुभाष शर्मा मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment