वन होप स्टूडियोज़ का ओशिवारा में भव्य उद्घाटन
मुंबई, क्रीशा खंडेलवाल, राजू, शबाना के वन होप स्टूडियोज़ का भव्य उद्घाटन मुम्बई के ओशिवारा में किया गया जहां सेलेब्रिटी गेस्ट्स के रूप में संगीतकार दिलीप सेन, कॉमेडियन सुनील पाल, निर्देशक नीरज पाठक, लेखक निर्देशक माहरुख मिर्जा (मिर्जा ब्रदर्स), ऎक्टर अरविंद, संगीतकार व गायक गूफी, ऎक्ट्रेस आरती पुरी सहित कई हस्तियां मौजूद रहीं। इस शुरुआत के मौके पर डायरेक्टर मनोज नौटियाल, अली अब्बास, अज़ीज़, अभिनेत्री सिमरन भी मौजूद रहीं। सभी ने क्रीशा, शबाना और राजू को इस स्टूडियो के लिए शुभकामनाएं दीं।
यहां आए मेहमानों ने रिबन काटकर इस स्टूडियो का उद्घाटन किया। विधिवत पूजा के बाद वन होप स्टूडियोज़ की शुरुआत हुई। यहां मीडिया से बात करते हुए क्रीशा खंडेलवाल ने बताया कि वन होप स्टूडियोज मल्टीपर्पस हॉल है जिसका इस्तेमाल डांस रिहर्सल, स्क्रिप्ट नरेशन, म्युज़िक वीडियो रिहर्सल, प्ले के लिए किया जा सकता है। हमारा प्रोडक्शन हाउस भी है और हम कई प्रोजेक्ट्स इसके अंतर्गत बना रहे हैं। मैं इसके उद्घाटन पर आए सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा करती हूं। मुझे उम्मीद है कि नाम के अनुसार यह स्टूडियो सभी कलाकारों, टेक्नीशियन में आशा की एक किरण लेकर आएगा।
शबाना ने बताया कि जब राजू के साथ हमने ये स्टूडियो शुरू करने के बारे में सोचा और जब क्रीशा का हमें सहयोग मिला तो हमें बड़ी हिम्मत मिली। इस स्टूडियो की लोकेशन बहुत अच्छी है। जिस एरिया में फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े अधिकतर काम होते हैं, ओशिवारा में यह स्थित है और इस हॉल में कई बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध हैं। आर्टिस्ट्स के लिए मेकअप रूम से लेकर आला दर्जे का साउंड सिस्टम और साफ सुथरा माहौल लोगों के लिए यह एक परफेक्ट विकल्प है। राजू भाई ने वन होप स्टूडियोज को लेकर यह उम्मीद जाहिर की कि यह स्टूडियो बहुत सारे लोगों को काम देगा। यहाँ काफी जगह है, काम करने वालों के लिए यह हॉल एकदम उचित स्थान है।
सेलेब्रिटी गेस्ट्स दिलीप सेन, सुनील पाल, निर्देशक नीरज पाठक, लेखक निर्देशक माहरुख मिर्जा, ऎक्टर अरविंद, संगीतकार गूफी, ऎक्ट्रेस आरती पुरी, डायरेक्टर मनोज नौटियाल, अली अब्बास, फ़ज़ल, अभिनेत्री सिमरन ने क्रीशा खण्डेलवाल, शबाना और राजू की इस पहल के लिए उन्हें बधाई दी और शुभकामनाएं दीं एवं कहा कि वन होप स्टूडियोज का नाम जितना सकारात्मक है यहां का माहौल भी उतना पॉज़िटिव लग रहा है। क्रीशा, राजू और शबाना द्वारा चलाए जा रहे ऐसे हॉल की इस इलाके में जरूरत थी, जो साफ सुथरा, बड़ा और नई तकनीक से सजा हुआ हो।
Comments
Post a Comment