Skip to main content

भारत की सबसे बड़ी रिटेल एनबीएफसी श्रीराम फाइनेंस ने एमएसएमई लोन के जरिए तीन साल में उत्तर प्रदेश में अपने लोन बुक को दोगुना करने की बनाई योजना

भारत की सबसे बड़ी रिटेल एनबीएफसी श्रीराम फाइनेंस ने एमएसएमई लोन के जरिए तीन साल में उत्तर प्रदेश में अपने लोन बुक को दोगुना करने की बनाई योजना

  • एमएसएमई को ज्यादा लक्षित तरीके से लोन देने के लिए क्लस्टर आधारित फंडिंग रुख को अपनाना 
  • तीसरी तिमाही में 80,000 दोपहिया वाहनों के लिए फाइनेंस उपलब्ध कराना, अधिकतर ग्राहक करते हैं स्वरोजगार  
  • यूपी में गोल्ड लोन लॉन्च करेगी कंपनी 

लखनऊ, 9 जनवरी, 2023 – भारत की सबसे बड़ी रिटेल एनबीएफसी श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड (श्रीराम फाइनेंस) ने आज ऐलान किया कि कंपनी ने एमएसएमई लोन पर विशेष फोकस के साथ अगले तीन साल में उत्तर प्रदेश में अपने लोन बुक को दोगुना करने की योजना बनाई है. सितंबर 2022 तक कंपनी का एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 10,770 करोड़ रुपये था और श्रीराम फाइनेंस ने यूपी में अगले तीन साल में इसे बढ़ाकर 20,000 करोड़ रुपये करने की योजना बनाई है. 

ग्रोथ की रणनीति के तहत एमएसएमई लोन बुक की वृद्धि पर ध्यान दिया जाएगा क्योंकि यूपी में उद्यम स्कीम के तहत पंजीकृत एमएसएमई की तादाद सबसे ज्यादा है और राज्य में एमएसएमई को फाइनेंस उपलब्ध कराने का मौका बहुत अधिक है. कंपनी को उत्तर प्रदेश में अक्टूबर-दिसंबर 2022 के बीच 80 हजार दोपहिया वाहनों के लिए फाइनेंस उपलब्ध कराने में बहुत अधिक सफलता मिली और उसके अधिकतर ग्राहक स्वरोजगार करते हैं. 2022 में किसी भी अन्य राज्य के मुकाबले उत्तर प्रदेश दोपहिया वाहनों का सबसे बड़ा बाजार रहा और श्रीराम फाइनेंस का राज्य में लीडरशिप पोजिशन है. 

आर्थिक गतिविधियों में रिकवरी, ग्रामीण मार्केट में रिवाइवल और माइक्रो एवं स्मॉल बिजनेस एक्टिविटी में तेजी के बदौलत कंपनी ने ये वृद्धि हासिल की है. इससे दोपहिया वाहनों, वाणिज्यिक वाहनों के साथ सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्योगों (एमएसएमई) के लिए फाइनेंस की मांग बढ़ी है. श्रीराम फाइनेंस उत्तर प्रदेश में अपनी 150 शाखाओं और पांच हजार से अधिक कर्मचारियों के जरिए अपने 6,60,000 से अधिक ग्राहकों की विभिन्न तरह की वित्तीय जरूरतों को पूरा करता है. 

उत्तर प्रदेश में कंपनी का सबसे बड़ा फिक्स्ड डिपोजिट फ्रेंचाइज है जिसका आकार 2,400 करोड़ रुपये से ज्यादा है. वहीं, जमाकर्ताओं की तादाद 38,000 है. कंपनी अपनी ग्रोथ से जुड़ी रणनीति के तहत खुद का रोजगार करने वाले लोगों और एमएसएमई पर ध्यान देगी.  

कॉमर्शियल वाहनों के लिए लोन देने वाली सबसे बड़ी कंपनी श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी और दोपहिया वाहनों के लिए लोन देने वाली सबसे बड़ी कंपनी और एमएसएमई कंपनियों को फाइनेंस उपलब्ध कराने वाली श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस के विलय से हाल में श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड (Shriram Finance) का गठन हुआ. श्रीराम फाइनेंस विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय कंपनी है जिसके पास 37,500 करोड़ रुपये का मजबूत नेटवर्थ और 1,71,000 करोड़ रुपये का एसेट अंडर मैनेजमेंट है. सितंबर 2022 तक के आंकड़े के अनुसार, कंपनी भारत में 67 लाख ग्राहकों को सर्विसेज उपलब्ध कराती है. 

यूपी के लिए ग्रोथ स्ट्रेटेजी: कंपनी ने एमएसएमई को कर्ज देने पर फोकस और एमएसएमई को अधिक लक्षित तरीके से लोन उपलब्ध कराने के लिए क्लस्टर आधारित फंडिंग अप्रोच के साथ अगले तीन साल में अपने एयूएम को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है. यूपी में उद्यम के तहत रजिस्टर्ड एमएसएमई की संख्या सबसे ज्यादा है और राज्य में एमएसएमई को लोन उपलब्ध कराए जाने का मौका बहुत अधिक है. कंपनी की यूपी में गोल्ड लोन शुरू करने की योजना है. अपना रोजगार करने वालों और खासकर ऐसे लोगों पर फोकस किया जाएगा जिनके पास औपचारिक आय प्रमाणपत्र नहीं है जिन्हें अपने कारोबार के विस्तार के लिए पूंजी की जरूरत होती है. कंपनी यूपी के हर छोटे मार्केट में खास लक्ष्य के साथ अप्रोच करेगी. इसके तहत चमड़ा और जूते से जुड़े कारोबार के लिए आगरा के एमएसएमई, लकड़ी की नक्काशी के लिए शाहपुर, तालों के लिए अलीगढ़ और कांसे से जुड़ी बिजनेस के लिए मुरादाबाद के छोटे एवं मझोले उद्योगों पर ध्यान दिया जाएगा. अनुकूल नीतियों और सहयोगी सरकार होने की वजह से महामारी के बाद यूपी में सबसे बड़ी संख्या में कंपनियां आई हैं. ऐसे में राज्य में बड़ी कंपनियों को सपोर्ट करने वाली एमएसएमई की तादाद भी बढ़ी है और इसके साथ-ही-साथ फाइनेंस की जरूरत भी बढ़ी है. 

श्रीराम फाइनेंस के एमडी और सीईओ वाईएस चक्रवर्ती ने कहा, “एक तिमाही में 80,000 दोपहिया वाहनों के लिए फाइनेंस उपलब्ध कराना एक अहम मील का पत्थर है. श्रीराम फाइनेंस आम आदमी को कर्ज देने वाला लेंडर है और दो राज्यों में अपना रोजगार करने वालों और एमएसएमई सेग्मेंट पर फोकस करना हमारी रणनीति है. कंपनी की तादाद में इजाफा और इसके एक औद्योगिक हब के रूप में परिवर्तित होने की वजह से यूपी में बहुत अधिक संभावनाएं मौजूद हैं. बिजनेस के अनुकूल सरकार और कानून-व्यवस्था में सुधार की वजह से कई नए छोटे उद्योग खुल रहे हैं. हमें इस सेग्मेंट और उनकी क्रेडिट से जुड़ी जरूरतों को लेकर विशेषज्ञता हासिल है.” 

श्रीराम फाइनेंस के संयुक्त एमडी जीएम जीलानी ने कहा, “श्रीराम ट्रांसपोर्ट और श्रीराम सिटी ने मिलकर श्रीराम फाइनेंस का गठन किया है और हम अपना मजबूत पक्ष एकसाथ लेकर आए हैं और अगले एक साल में एक-दूसरे में मौजूद क्षमताओं का इस्तेमाल करने की ओर देखेंगे. यूपी श्रीराम फाइनेंस के लिए सबसे अहम राज्यों में से एक है और यह कंपनी की ग्रोथ का वाहक बना रहेगा. टू-व्हीलर्स और कॉमर्शियल वाहनों के लिए कर्ज देने के मामले में हम मार्केट लीडर हैं और अब एमएसएमई लेंडिंग बिजनेस में ग्रोथ पर हमारा फोकस है जिससे कुल-मिलाकर यूपी की ग्रोथ होगी.”

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते ...

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन  लखनऊ। आईसीएआई ने आज गोमतीनगर स्थित आईसीएआई भवम में इन्टरनेशनल वूमेन्स डे का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन, मोटो साॅन्ग, राष्ट्रगान व सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। शुभारम्भ के अवसर पर शाखा के सभापति सीए. सन्तोष मिश्रा ने सभी मेम्बर्स का स्वागत किया एवं प्रोग्राम की थीम ‘‘एक्सिलेन्स / 360 डिग्री’’ का विस्तृत वर्णन किया। नृत्य, गायन, नाटक मंचन, कविता एवं शायरी का प्रस्तुतीकरण सीए. इन्स्टीट्यूट की महिला मेम्बर्स द्वारा किया गया। इस अवसर पर के.जी.एम.यू की सायकाॅयट्रिक नर्सिंग डिपार्टमेन्ट की अधिकारी  देब्लीना राॅय ने ‘‘मेन्टल हेल्थ आफ वर्किंग वूमेन’’ के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में लखनऊ शाखा के  उपसभापति एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनुराग पाण्डेय, सचिव सीए. अन्शुल अग्रवाल, पूर्व सभापति सीए, आशीष कुमार पाठक एवं सीए. आर. एल. बाजपेई सहित शहर के लगभग 150 सीए सदस्यों ने भाग लिय।