कार्यकर्ता घर घर जा कर वोटरों से सम्पर्क करें -लाल जी वर्मा
- रुदौली विधान सभा क्षेत्र में युवाओं का रुझान समाजवादी पार्टी की ओर-चौधरी शहरयार
- रुदौली विधान सभा क्षेत्र में हुई सपा एमएलसी प्रत्याशी के समर्थन में बैठक
गोरखपुर-फ़ैज़ाबाद खण्ड स्नातक विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी करुणाकांत मौर्य के समर्थन में रुदौली विधान सभा क्षेत्र की बैठक बेगम बाग़ स्तिथ वरिष्ठ नेता एहसान मो अली उर्फ़ चौधरी शहरयार के कैम्प कार्यालय पर हुई जिसके चुनाव प्रभारी मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री विधायक लाल जी वर्मा रहे।
लाल जी वर्मा ने रुदौली क्षेत्र के समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कार्यकर्ता घर घर जा कर वोटरों से सम्पर्क करें व समाजवादी पार्टी की नीतियाँ बता कर प्रत्याशी के लिए वोट माँगे।उन्होंने कहा कि जनता प्रदेश सरकार से त्रस्त है व अखिलेश यादव की प्रत्येक वर्ग के लिए विकास के दृष्टिकोण से प्रभावित है जिसे वोट में परिवर्तित करने की ज़रूरत है।
पूर्व प्रत्याशी आनंद सेन यादव ने कहा की यह चुनाव भी अन्य चुनावों की तरह महत्वपूर्ण है जिसमें कार्यकर्ता पूरी मेहनत से कार्य करें। निवर्तमान ज़िला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने कहा की पूरे ज़िला में सपा कार्यकर्ता लगन के साथ प्रत्याशी को जीताने का काम करेंगे।
रुदौली विधान सभा क्षेत्र के नेता एहसान मो अली उर्फ़ चौधरी शहरयार ने कहा की इस क्षेत्र का में समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन शानदार रहेगा।विशेष कर युवा मतदाता समाजवादी पार्टी को वोट करेगा। इस अवसर पर प्रो.अवधेश यादव,विधान सभा अध्यक्ष छोटे लाल यादव,पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष राम नरेश गुप्ता,विनोद लोधी,युवा नेता शुएब खां,डा.पुष्कर यादव,मो आरिफ़,सभासद मो इद्रीस,परवेज़ अहमद,प्रदीप यादव,ब्लॉक अध्यक्ष रेहान खां,सुखराम यादव,राम दास यादव,संतोष कुमार,राजित राम रावत,जय प्रकाश यादव,अमीर खां उर्फ़ आमिर,यसिर कलीम,जंग बहादुर यादव,मलिक शरीफ़,आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment