आई.एस.सी.एल. क्रिकेट मैचों का शुभारम्भ 27 जनवरी से
लखनऊ, 25 जनवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस द्वारा आयोजित छः दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय स्कूल क्रिकेट लीग (आई.एस.सी.एल.-2023) के अन्तर्गत क्रिकेट मैचों को शुभारम्भ 27 जनवरी को होगा जबकि स्कूली क्रिकेट के इस महाकुंभ का औपचारिक उद्घाटन 28 जनवरी को अपरान्हः 4.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड परिसर में भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड के वाइस प्रेसीडेन्ट श्री राजीव शुक्ला करेंगे। क्रिकेट मैचों का शुभारम्भ 27 जनवरी को होगा तथापि पहले दिन कुल 6 ट्वेन्टी-ट्वेन्टी मैच खेले जायेंगे। इस अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमो में सेंट पीटर्स कालेज, दक्षिण अफ्रीका, टी.आई.एस.एस.एल. इण्टरनेशनल स्कूल्स, कोलम्बो, श्रीलंका, लीजेन्ड कम्बाइंड स्कूल, जिम्बाव्वे, इण्डियन स्कूल, मस्कट, ओमान, डी.ए.वी. सुशील केडिया विश्वभारती हायर सेकेण्डरी स्कूल, नेपाल, सुदूर पश्मिांचल एकेडमी, नेपाल, एस्टर पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा, अमेनिटी पब्लिक स्कूल, उत्तराखंड, ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल, पटना, बिहार, डी.ए.वी. सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, पंजाब, लिटिल एन्जिल्स स्कूल, हरियाणा, आचार्य विद्यालय स्कूल, हैदराबाद, बाल भवन पब्लिक स्कूल, दिल्ली, साउथ सिटी इण्टरनेशनल स्कूल, कोलकाता, आर्यन इण्टरनेशनल स्कूल, मध्य प्रदेश एवं सिटी मोन्टेसरी स्कूल की टीम शामिल है। श्री शर्मा ने बताया कि यह क्रिकेट प्रतियोगिता अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेली जाने वाली टी-20 प्रतियोगिताओं की तरह ही आयोजित की जा रही हैै
Comments
Post a Comment