दारुल उलूम नदवातुल उलमा के छात्रों ने के जी एम यू ट्रामा सेंटर के मरीजों में कंबल वितरण किए
लखनऊ ,दिनांक 29 दिसंबर 2022 ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम लखनऊ यूनिट द्वारा जनाब मोहम्मद रईस साहब की अगवाई में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर के तमाम मरीजों ने कंबल वितरण किए गए इस मौके पर सी0एम0ओ0ड्रामा डॉक्टर समीर कुमार जी ने कहा आप लोगों के काम देख कर मैं हैरान हो जाता हूं आप लोग कितने काम करते हैं इस दौर में भाई को भाई की खबर लेने का वक्त नहीं,मिलने का वक्त नहीं,मगर आप लोग अपनी जान अपने माल अपना वक्त सब लगाकर रोज कुछ ना कुछ काम करते हैं पालनहार आप सबका भला करें खुश रखे फोरम के साथी मौलाना जाहिद अब्बासी नदवी जी ने कहा पयामे इंसानियत का मकसद लोगों के दिलों को जोड़ना है भाईचारा कायम करना है देश को मजबूत करना है आपस की दूरियों को खत्म करना है मुफ्ती अबुल कासिम नदवी ने कहा हजरत मौलाना अलीम मियां रहमतुल्लाह आलई कहते थे जब नफरत की बुनियाद पर एक घर घर नहीं रहता बल्कि नरग बन जाता है तो इतना बड़ा देश नफरत से कैसे चल सकता है आपस में मोहब्बत को आम करो मोहब्बत दोगे तो मोहब्बत मिलेगी प्रेम दोगे तो प्रेम मिलेगा खुशियां बांटो गे तो खुशियां मिलेगी दूसरों के दर्द को समझोगे अपना दर्द महू हो जाएगा धन्यवाद
इस मौके पर शफक अलवी मिर्जा इसरार हुसैन मोहम्मद वसीम मुफ्ती मशकूर हुसैन अंसारुल हक मोहम्मद मासूम मोहम्मद सोहेल अब्दुल मन्नान मोहम्मद साद मोहम्मद साजिद मोहम्मद फरहान आदि मौजूद थे
Comments
Post a Comment