आस्ट्रेलिया में उच्च पदों पर आसीन सी.एम.एस. के पूर्व छात्रों ने साझा किये स्कूली दिनों के अनुभव
लखनऊ, 26 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में ऑनलाइन आयोजित ‘सी.एम.एस. एल्युमनाई इण्टरनेशनल मीट (आस्ट्रेलिया चैप्टर)’ के अन्तर्गत आस्ट्रेलिया में उच्च पदों पर आसीन सी.एम.एस. के पूर्व छात्रों ने सी.एम.एस. के अपने स्कूली दिनों को याद करते हुए एक स्वर से कहा कि आज हम जो कुछ भी हैं उसमें सी.एम.एस. का बहुत बड़ा योगदान है। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी व डा. भारती गाँधी, सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट व एम.डी. प्रो. गीता गाँधी किंगडन व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज करायी। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए सी.एम.एस. के पूर्व छात्र श्री तुषार व्यास, मैनेजिंग डायरेक्टर, सुश्री चारू कोटेरा, चीफ पेमेन्ट आफीसर, सुश्री रवीना हजेला, सीनियर कन्सल्टेन्ट, डेलायट, श्री विनीत चौहान, डायरेक्टर, मर्दी कन्सट्रक्शन प्रा. लि., सुश्री श्रुति जैन, फाण्डर-डायरेक्टर, नुईस एण्ड सटोरी, श्री संदीप सेहता, सीनियर प्रोडक्ट ओनर, ने एक स्वर मे कहा की सी.एम.एस. प्रत्येक बच्चे के सर्वांगीण विकास में भरोसा रखता है और यही चीज सी.एम.एस. को अन्य स्कूलों से अलग करती है। इसी तरह इन्सिनिया फाइनेन्सियल, सुश्री कनीज फिजा, स्विनबर्न यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, सुश्री सैजासी सिंह, इन्वेस्टमेन्ट लॉयर/ ट्रेनी कम्पनी सेक्रेटरी, श्री सैयद् अहमद सबात, अप्लीकेशन सिक्योरिटी इंजीनियर, टी.ए.एल. सर्विसेज लिमिटेड आदि ने बड़े उत्साह से अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि हमारे इन्हीं छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों के कठिन परिश्रम की बदौलत सी.एम.एस. आज अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जाना जाता है। सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने सभी पूर्व छात्रों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सी.एम.एस. के इण्टरनेशनल रिलेशन्स डिपार्टमेन्ट के हेड डा. शिशिर श्रीवास्तव ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
Comments
Post a Comment