निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन
उन्नाव : 11 दिसम्बर 2022 , सिद्दीकी इंटेलेक्चुअल सोसाइटी लखनऊ और सोशल अवेयरनेस एंड वेलफेयर इंस्टीटूशन 'सावी' के संयुक्त तत्वाधान में आज उन्नाव जिले के चाकवंशी (संडीला मार्ग ) में एक निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया,
इस नेत्र शिविर में 100 लाभार्थियों ने नेत्र परिक्षण कराया तथा निःशुल्क दवा व परामर्श का लाभ उठाया। नेत्र शिविर में डॉक्टर तौसीफ कुरैशी ने लाभार्थी मरीजों का आधुनिक मशीन से नेत्र परिक्षण किया तथा दवा वितरित की।
इस अवसर पर सिद्दीकी इंटेलेक्चुअल सोसाइटी लखनऊ और सोशल अवेयरनेस एंड वेलफेयर इंस्टीटूशन 'सावी' के पदाधिकारी इंजीनियर जहीर अहमद और इंजीनियर सगीर अहमद एवं अध्यक्ष एम. सलीम व वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी डॉ० मुफीद अहमद उपस्थित रहे।
सिद्दीकी इंटेलेक्चुअल सोसाइटी लखनऊ के अध्यक्ष एम सलीम ने बताया की संस्था ऐसे कार्यक्रम लगातार कराये जाते रहेंगे जिसमे मुस्लिम मनिहार जनो के अतिरिक्त सभी वर्गों और समाज के लोगों को लाभान्वित किया जाएगा।
रिपोर्ट : विनीत दीक्षित
Comments
Post a Comment