दो शब्द नहीं, एक सोच और जीवनशैली है सड़क सुरक्षा।
अयोध्या । सड़क सुरक्षा दो शब्द नहीं बल्कि एक सोच और जीवन शैली है जिसे प्रत्येक युवा को अच्छे संस्कार की तरह आत्मसात करना चाहिए तथा अन्य लोगों को भी जागरूक करना चाहिए।लोगों को विशेषकर यह ध्यान रखना चाहिए कि सर्वाधिक दुर्घटनाएं ओवरस्पीडिंग की वजह से होती हैं,इसलिए वाहन तेज गति से न चलाएं,हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करें,वाहन चलाते समय मोबाइल,हेडफोन व ईयर फोन का प्रयोग न करें,मादक पदार्थों के सेवन तथा स्टंट न करें अन्यथा चलाना जैसी कड़ी कार्रवाई निश्चित ही होगी।बुधवार को यह बातें प्रदेश में उच्च शिक्षा के महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने को लेकर महाविद्यालय स्तर पर विभिन्न श्रेणियों में प्रतियोगिताओं के आयोजन के निर्देश के क्रम में परिवहन विभाग व उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से गौतम बुद्ध राजकीय महाविद्यालय में आयोजित मंडल स्तरीय चित्रकला/लेखन/क्विज प्रतियोगिताओं के आयोजन अवसर पर मौजूद छात्र,छात्राओं, प्राध्यापकों व अन्य लोगों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन सुश्री ऋतु सिंह ने कही।उन्होंने कहा कि निबंध लेखन के विषय सड़क सुरक्षा विभिन्न आयाम और भागीदारी में भागीदारी से आशय है कि सरकार के सभी स्टेकहोल्डर विभागों के साथ सभी नागरिक और छात्र-छात्राएं भी सड़क सुरक्षा में भागीदारी निभाएं।आयोजन में क्विज प्रतियोगिता के अंतर्गत सड़क सुरक्षा एवं यातायात से जुड़े बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए और चित्रकला प्रतियोगिता में पोस्टर बनाकर रंग तथा कैप्शन के माध्यम से प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।इसी क्रम में निबंध प्रतियोगिता के अंतर्गत साकेत महाविद्यालय की छात्रा आंचल सिंह को प्रथम, अजीत दुबे को द्वितीय तथा रमाबाई राजकीय पीजी कॉलेज अंबेडकरनगर की छात्रा सौम्या सोनी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।इसी प्रकार पोस्टर प्रतियोगिता के अंतर्गत श्री गंगा मेमोरियल गर्ल्स डिग्री कॉलेज बाराबंकी की छात्रा कृतिका वर्मा को प्रथम,राजामोहन गर्ल्स पीजी कॉलेज की छात्रा सृष्टि श्रीवास्तव को द्वितीय तथा गौतम बुद्ध राजकीय महाविद्यालय की छात्रा प्रियंका मौर्या को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ जबकि क्विज प्रतियोगिता के अंतर्गत साकेत महाविद्यालय के छात्र मोहम्मद मुजाहिद को प्रथम,राजकुमार जायसवाल को द्वितीय तथा अमित कुमार सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।प्रतियोगिता में बी.ए.,एल.एल.बी.,एम.ए., बी.एड.व एम.एस.सी.आदि के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन सुश्री सिंह द्वारा तथा आयोजन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा नोडल अधिकारी के रूप में नामित गौतम बुद्ध राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सुनीता अवस्थी द्वारा किया गया। प्रतियोगिताओं में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।मंडल व जिला स्तर पर विजेताओं को शीघ्र ही आयोजित होने वाले अन्य कार्यक्रमों में परिवहन विभाग द्वारा पुरस्कार वितरण किया जाएगा तथा पुरस्कार राशि सीधे छात्र छात्राओं के खाते में स्थानांतरित कर दी जाएगी। निर्णायक मंडल में डॉ विजय शंकर,डॉ श्रीमती सीमा पांडेय व प्रभारी एआरटीओ संदीप चौधरी,पीटीओ प्रमोद कुमार, सहित डॉ निलय तिवारी,डॉ मिश्रा व डॉ अखिलेश वर्मा मौजूद रहे। विजेता छात्र छात्राऐ राज्य स्तरीय चित्रकला क्विज प्रतियोगिता मे जायेगे
Comments
Post a Comment