2022 जूनियर प्राइज मनी टेनिस प्रतियोगिता में बच्चों का शानदार प्रदर्शन
लखनऊ, इलीट टेनिस अकैडमी की तरफ से चांसलर क्लब, आशियाना, लखनऊ में जूनियर प्राइज मनी टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ अलग-अलग जिलों से करीब 60 बच्चों ने भाग लिया खेले गए मुकाबले में अंडर- 8 से अंडर-16 तक बालक और बालिकाओं ने हिस्सा लिया बालको के एकल मुकाबले में शिवांश, विवान, ध्रृरु, आदित्य राज, और प्रिंस विजेता रहे
तथा बालिकाओं के एकल मुकाबले में रायबरेली की सौंदर्या U-8,U -10,U -12 में शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता बनी इलीट टेनिस अकैडमी के सांतनु चौहान ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए फाइनल पहुंचकर उपविजेता रहे वहीं इलीट क्लब की लहर गौतम सेमीफाइनल में पहुंची
सभी खिलाड़ियों को चांसलर क्लब के अध्यक्ष जसविंदर सिंह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया प्रतियोगिता का संचालन इलीट क्लब के कोच राजकुमार, अनमोल, सुनील, और प्रदीप टंडन ने किया
Comments
Post a Comment