सेंट क्लेयर्स कॉन्वेंट स्कूल के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर तीन दिवसीय "JAMBOREE" सांस्कृतिक कार्यक्रम का रंगारंग समापन
सेंट क्लेयर्स कॉन्वेंट स्कूल के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर तीन दिवसीय "JAMBOREE" सांस्कृतिक कार्यक्रम का रंगारंग समापन
लखनऊ 30 नवम्बर 2022, सेंट क्लेयर्स कॉन्वेंट स्कूल के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर तीन दिवसीय "JAMBOREE" सांस्कृतिक कार्यक्रम का रंगारंग समापन किया गया "JAMBOREE" के तीसरे और अंतिम दिन का आरम्भ कथक नृत्य की प्रस्तुति के साथ हुआ।
तीसरे दिन आदरणीय फादर रॉबर्ट मुख्य अतिथि और निर्णायक मण्डल में डॉ मुफीद अहमद, श्री सत्यम श्रीवास्तव और सुश्री खुशी रहे। कार्यक्रम का आयोजन स्कूल की प्रधानाचार्या सिस्टर विनीता जोसेफ और प्रबंधक सिस्टर अपिर्ता के मार्गदर्शन में किया गया। अंतिम दिन तीन प्रतियोगिताओं का आयोजन कया गया जिसमे तीन स्कूलों ने भाग लिया।
टेकनो टूर और फैशनीसटा में सेंट क्लेयर्स कॉन्वेंट स्कूल की टीम विजय रही जबकि टेक स्केच में प्रेसटन इंटरनेशनल एकेडमी की टीम विजेता रही। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम सेंट क्लेयर्स कॉन्वेंट स्कूल की टीम ने कुल 8 प्रतियोगिताओ को जीत कर शीर्ष स्थान पर रही वही सेंट फेदलिस कॉलेज की टीम ने 2 प्रतियोगिताओ पर जीत हासिल की। तीन दिन तक चलने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम मे एल. पी. एस. आनंद नगर, लोयोला इंटरनेशनल स्कूल, एल. पी. सी. आम्रपाली, सेंट फ्रांसिस स्कूल हेयरिंग इमपेयर्ड, सफा पब्लिक स्कूल, राम प्रसाद बिस्मिल मेमोरियल स्कूल और रेड रोज स्कूल आदि स्कूलों ने भाग लिया।
Comments
Post a Comment