तीन दिवसीय ‘‘JAMBOREE‘‘ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
- सेंट क्लेयर्स कॉन्वेंट स्कूल के रजत जयंती वर्ष 2022-2023 के अवसर पर तीन दिवसीय ‘‘JAMBOREE‘‘ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
लखनऊ 28 नवंबर 2022, सेंट क्लेयर्स कॉन्वेंट स्कूल के रजत जयंती वर्ष 2022-2023 के अवसर पर तीन दिवसीय ‘‘JAMBOREE‘‘ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सेंट क्लेयर्स कॉन्वेंट स्कूल प्रांगण मे हर्षोउल्लास के साथ किया गया। सभी प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट और मनमोहक प्रदर्शन किया। प्रथम दिन कार्यक्रम का उद्घाटन फादर एंड्रयू मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
निर्णायक मण्डल मे डा. किरमानी, डा़ मुफीद अहमद (प्रकाशक एवं संपादक "सावी अवेयरनेस'' अंतर्राष्ट्रीय रिसर्च जर्नल), सिद्धी एवं श्रुति रहे। कार्यक्रम का आरंभ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ।पहले दिन सात प्रतियोगिताओं का आयोजन कया गया जिसमे आठ स्कूलो ने भाग लिया। क्लिक एंड एक्सप्रेस में राम प्रसाद बिसमिल मेमोरियल और प्रेसटन इन्टरनेशनल एकेडमी की टीम संयुक्त विजेता रही। Colour Valour में यूनिटी कॉलेज, Figments of Imagination और Spellabrate में सेंट क्लेयर्स कॉन्वेंट, Haste -Taste और The Pulse on Floor में सेंट फेदलिस कॉलेज और Tint of Still Life में रेड रोज़ पब्लिक स्कूल की टीम विजेता रही।स्कूल के प्रधानाचार्य सिस्टर विनीता जोसफ ने जानकारी दिया।
Comments
Post a Comment