अनुराग ठाकुर ने किया अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, गोवा का उद्घाटन
लखनऊ, 21 नवंबर 2022 : भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI 2022) यानी इफ्फी के 53वें संस्करण का आयोजन 20 से 28 नवंबर, 2022 को गोवा में शुरू हो गया है। 20 नवंबर रविवार की शाम को गोवा की राजधानी पणजी के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम, सभागार में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का भव्य कार्यक्रमों के साथ उद्घाटन किया गया। भारत के 53 वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के आयोजन का आरंभ अभिनेत्री मृणाल ठाकुर द्वारा गणेश वंदना के खूबसूरत और दिल को छू लेने परफॉर्मेंस के साथ हुआ। उद्घाटन समारोह में भारत भर की फिल्मी, राजनीतिक, आर्थिक जगत की शीर्ष हस्तियां जैसे अजय देवगन, मनोज बाजपेई, गीतकार प्रसून जोशी, फिल्म मेकर किरण शांताराम, परेश रावल, सुजीत सरकार, सुनील शेट्टी, ह्रषिता भट्ट, रुपाली सूरी, हरीश भिमानी, सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, गोवा के गवर्नर पी एस श्रीधरन पिल्लई, सूचना और प्रसारण मंत्री अपूर्व चंद्रा, मिनिस्टर ऑफ़ स्टेट डॉ एल मुरूगन ने हिस्सा लिया। इस आयोजन की होस्टिंग अपारशक्ति खुराना और ऐक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने की। आयोजन में फ्रांस, स्पेन और गोवा का प्रतिनिधित्व करने वाले संगीत और नृत्य समूह भी शामिल हुए। उद्घाटन समारोह का विषय आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के तहत रहा, जिसमें पिछले 100 वर्षों में भारतीय सिनेमा के विकास को शोकेस किया गया। T20 के भव्य आयोजन के बाद इस साल IFFI 2022 का महोत्सव बेहद बृहद स्तर पर आयोजित किया गया। देश का यह यह वार्षिक फिल्म महोत्सव कला, फिल्मों और संस्कृति की एकजुट ऊर्जा और भावना को संजोते हुए इन क्षेत्रों के बड़े-बड़े दिग्गजों को एक ही छत के नीचे साथ लाता है।
Comments
Post a Comment