सेंट क्लेयर्स कॉन्वेंट स्कूल के रजत जयंती वर्ष 2022-2023 के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का दूसरा दिन
सेंट क्लेयर्स कॉन्वेंट स्कूल के रजत जयंती वर्ष 2022-2023 के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का दूसरा दिन
लखनऊ 29 नवम्बर 2022, सेंट क्लेयर्स कॉन्वेंट स्कूल के रजत जयंती वर्ष 2022-2023 के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम "JAMBOREE" का दूसरे दिन रंगारंग कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन बड़े ही हर्ष के साथ मनाया गया, कार्यक्रम का आयोजन सेंट क्लेयर्स कॉन्वेंट स्कूल के प्रांगण मे किया गया।
दूसरे दिन फादर साइमन मुख्य अतिथि रहे उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और निर्णायक मण्डल मे श्रीमान वेदान्श, और सुश्री श्रुति, सुश्री मालविका बाजपेयी और सायरा खान रहे।
कार्यक्रम का आरंभ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। दूसरे दिन छः प्रतियोगिताओं का आयोजन कया गया जिसमे आठ स्कूलो ने भाग लिया। फिट टिव्सट, टॉक रॉक्स, थ्री आर्स और फ्लोरिड फ्लोर मे सेंट क्लेयर्स कॉन्वेंट स्कूल की टीम विजेता रही। वीव अ टेल मे एल. पी. एस. आनंद नगर, और मेलोडियस कूज़ मे सेंट फेदलिस कॉलेज की टीम विजय रही।
Comments
Post a Comment