बादशाहनगर स्टेशन रेलकर्मी इश्तियाक ने बचायी यात्री की जान
लखनऊ सावी न्यूज़ । लखनऊ पूर्वोत्तर रेलवे बादशाहनगर स्टेशन पर बृहस्पतिवार को ट्रेन संख्या 12511 (गोरखपुर से कोचुवेली) के प्रस्थान करते समय एक यात्री चलती ट्रेन तथा प्लेटफार्म के मध्य आ गया। उसी वक्त प्लेट फार्म पर मौजूद रेलकर्मी इश्तियाक अहमद , हम्माल बादशाहनगर की नजर संकटग्रस्त यात्री पर पड़ी। और वह सहायता के लिए दौड़ पड़ा उन्होंने तुरंत दौड़कर यात्री का हाथ पकड़ लिया तथा उनको खींच कर सुरक्षित बाहर निकाला तथा यात्री की जान बचाई। इस दौरान प्लेटफार्म पर शोर सुनकर किसी आपात स्थिति को भांप कर ड्यूटी पर मौजूद स्टेशन मास्टर दीपमाला मिश्रा ने ट्रेन के गार्ड को आपात संदेश देते हुए तत्काल ट्रेन रुकवाई । यात्री को कोई गंभीर चोट नहीं आई, वह सकुशल है। रेल कर्मी की सतर्कता देख वहां मौजूद लोगों ने इश्तियाक को शाबाशी दी।
लख
Comments
Post a Comment