बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर नकेल कसने के लिए प्रधानमंत्री जी से वार्ता करूंगा -कौशल किशोर
- ऑनलाइन पर अतिरिक्त टैक्स लगाकर खुदरा व्यापार बचाएं- संदीप बंसल
लखनऊ - अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रमुख पदाधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में आज भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री एवं मोहनलालगंज लखनऊ के लोकप्रिय सांसद कौशल किशोर से मिले।
संदीप बंसल ने बहुराष्ट्रीय कंपनियों एवं बड़े औद्योगिक घरानों द्वारा खुदरा व्यापार पर पड़ रही चोट और व्यापारियों के व्यापार को समाप्त होने की व्यथा केंद्रीय राज्य मंत्री को बताई उन्होंने बताया कि त्यौहार में सेल के नाम पर किस प्रकार जनता से ठगी की जा रही है लालच देकर हर मोबाइल के जरिए युवा पीढ़ी को बरगलाया जा रहा है सिर्फ फोटो के जरिए बहुराष्ट्रीय ऑनलाइन कंपनियां जनता को बेवकूफ बनाने का काम कर रही हैं इस पर नकेल कसी जानी चाहिए उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री से ऑनलाइन बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर अतिरिक्त टैक्स लगाकर खुदरा व्यापार को बचाने की अपील की और व्यापारियों की स्वता को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाने को कहा।
केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने संदीप बंसल द्वारा कहे विषय से पूर्णता सहमत होते हुए बहुराष्ट्रीय ऑनलाइन कंपनियों द्वारा की जा रही बेईमानी पर चिंता व्यक्त करते हुए तत्काल प्रधानमंत्री जी से वार्ता करने का आश्वासन दिया और यह भी कहा कि व्यापारी वर्ग को स्वयं इन ऑनलाइन कंपनियों से सामान नहीं खरीदना चाहिए उन्होंने यह भी कहा इस संदर्भ में वह आज नहीं वर्षों से गंभीर हैं और यह मानते हैं कि यदि इन कंपनियों पर नकेल नहीं कसी गई तो देश का खुदरा व्यापार गांव देहात का बाजार समाप्त हो जाएगा इसलिए निश्चित रूप से वह जो ज्ञापन अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा उनको दिया जा रहा है उस से प्रधानमंत्री को अवगत कराते हुए वार्ता करेंगे।
केंद्रीय राज्य मंत्री से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकाश गौतम, लखनऊ युवा के सह प्रभारी शुभम मौर्य, विनोद पाल प्रमुख रूप से शामिल थे।
Comments
Post a Comment