Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2022

सी.एम.एस. में प्री-प्राइमरी कक्षाओं के दाखिले 1 नवम्बर से प्रारम्भ

सी.एम.एस. में प्री-प्राइमरी कक्षाओं के दाखिले 1 नवम्बर से प्रारम्भ लखनऊ, 31 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के सभी कैम्पस में अगले शैक्षिक सत्र 2023-2024 के लिए प्री-प्राइमरी कक्षाओं मोन्टेसरी, नर्सरी तथा के.जी. के लिए दाखिले कल 1 नवम्बर 2022 से प्रारम्भ हो जायेंगे। अभिभावक स्कूल कार्यालय में पधारकर अपने बच्चों का दाखिला करा सकते हैं साथ ही एडमीशिन के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध है। प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म स्कूल की वेबसाइट www.cmseducation.org पर एक नवम्बर से भरे जा सकेंगे। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि एडमीशन हेतु इच्छुक अभिभावक सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पस के कार्यालय में आफिस टाइम में सम्पर्क कर और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। मोन्टेसरी कक्षा में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 3 वर्ष, नर्सरी में एडमीशन के लिए 4 वर्ष एवं तथा के.जी. में दाखिल के लिए बच्चें की उम्र 5 वर्ष होनी चाहिए।

पैरेन्ट्स एण्ड ग्रैण्डपैरेन्ट्स ईवनिंग’ का भव्य आयोजन

पैरेन्ट्स एण्ड ग्रैण्डपैरेन्ट्स ईवनिंग’ का भव्य आयोजन शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की अद्भुद छटा बिखेरी सी.एम.एस. छात्रों ने लखनऊ, 31 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) द्वारा सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित ‘पैरेन्ट्स एण्ड ग्रैण्डपैरेन्ट्स ईवनिंग’ समारोह में अपने नाचते-गाते नन्हें-मुन्हें बच्चों एवं नाती-पोतों की बहुमुखी एवं बाल सुलभ प्रतिभा को देखकर अभिभावक एवं दादा-दादी, नाना-नानी गदगद हो गये। इससे पहले, सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए डा. गाँधी ने कहा कि दादा-दादी और नाना-नानी बच्चों को केवल लाड़-प्यार ही नहीं करते बल्कि उनके नैतिक और मानसिक विकास को भी बढ़ावा देते हैं। आजकल के दौर में बड़े-बुजुर्गों के सानिध्य में बच्चों को पारिवारिक एकता की उपयोगिता भी भली-भांति समझ में आती है। समारोह का शुभारम्भ विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत सर्व-धर्म एवं विश्व शान्ति प्रार्थना से हुआ जिसने सभी के हृदयों को प्रभु प्रेम से भर दिया। ‘वर्ल्ड...

रुदौली क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सापाई मिले ज़िला अधिकारी अयोध्या से

रुदौली क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सापाई मिले ज़िला अधिकारी अयोध्या से नगर क्षेत्र की सड़कों के निर्माण में लापरवाही बरत रहे ठेकेदारों पर कार्यवाही की माँग रुदौली/अयोध्या,,तहसील रुदौली की विभिन्न जनहित की समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल ज़िला अधिकारी अयोध्या से मिला व नौ सूत्री ज्ञापन सौंपा।पार्टी के निवर्तमान ज़िला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव के नेतृत्व में रुदौली विधान सभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी नेता एहसान मो अली उर्फ़ चौधरी शहरयार ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में भेलसर-इन्हौना मार्ग पर निर्माणाधीन प्रवेश द्वार के अतिक्रमण की परिधि में आने की बात कहते हुए निर्माण कार्य रोक कर उसे चौड़ा कर बनाने की माँग की गई।घागरा बाढ़ पीड़ितों की फसलों व मकानो के नुकसान का आँकलन कर मुआवज़ा देने की बात कही गई।रुदौली नगर में जल निगम के द्वारा खोदी गई सड़कों को ना बनाने के कारण ठेकेदार से रिकवरी की माँग की गई।नगर के पूरे जामी -अकबरगंज मार्ग कई माह से  ख़ुदा पड़ा है ,उसे तुरंत बनवाने के लिए किसी अन्य ठेकेदार को निर्देशित किया जाए व ज़िम्मेदार ठेकेदार पर कार्रवाई की जाए।नगर पालिका परि...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा सरदार पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग कप टी20 का उद्घाटन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा सरदार पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग कप टी20 का उद्घाटन लखनऊ, 31 अक्टूबर 2022 : उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी ने आज इकाना स्टेडियम में एक भव्य समारोह में   दूसरे सरदार पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग कप टी20 का उद्घाटन किया। माननीय खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गिरीश चन्द्र यादव ने अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। गौरतलब है कि इंडियन बैंक द्वारा अपने व्यावसायिक भागीदारों के साथ  देश के दिव्यांग क्रिकेटरों के लिए इस सबसे बड़े टूर्नामेंट को प्रायोजित किया गया है। उल्लेखनीय है कि इस सात दिवसीय प्रतिस्पर्धा में देश भर से दिव्यांग क्रिकेटरों की 20 टीमें इस टूर्नामेंट का  विजेता बनने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। टी- 20 कप का आखिरी मैच 7 नवंबर को के डी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा। सरदार पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग कप टी-20  के दूसरे संस्करण के उद्घाटन के अवसर पर इंडियन बैंक एकादश टीम, 12 विश्वकप विजेता खिलाड़ियों और पार्टनर एकादश टीम के बीच एक एक्ज़ीबिशन मैच का आयोजन किया गया। इ...

कान्हा विहार कॉलोनी चिनहट में द्वितीय छठ पूजा समारोह का आयोजन

  कान्हा विहार कॉलोनी चिनहट में द्वितीय छठ पूजा समारोह का आयोजन लखनऊ। 30 अक्टूबर 2022 , आज कान्हा विहार कॉलोनी, हरदासी खेड़ा  चिनहट लखनऊ में द्वितीय छठ पूजा समारोह का आयोजन बड़े धूम धाम से मनाया गया। व्रत पर बैठी महिलाओं में बेबी गुप्ता पत्नी कमलाकर गुप्ता एवं रेखा कुशवाहा व जानकी , वंदना ,सरिता एवं रूबी सिंह व अन्य महिलाओं ने शाम को सूर्य अस्त अर्ध दिया।  बेबी गुप्ता अपने पति कमलाकर गुप्ता के साथ पूजा करते हुए 

समाज में व्याप्त भेदभाव का सच बताएगी फिल्म 'रामराज्य'

समाज में व्याप्त भेदभाव का सच बताएगी फिल्म 'रामराज्य' : शिवानंद सिन्हा अखिल भारतीय स्तर पर 4 नवम्बर को रिलीज होगी लख़नऊ, 29 अक्टूबर 2022। भारत देश में आदर्श शासन के लिए रामराज्य की चर्चा होती रही है, इसी परिकल्पना पर आधारित लीहिलिअस फिल्मस के बैनर तले बनी फिल्म रामराज्य समाज में बदलाव की बात करने के साथ उंचे ओहदो पर बैठे जिम्मेदार लोगों को उनकी जिम्मेदारी का अहसास कराती है, जो अपने निजी कामों के चलते शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण चीजों को भूल जाते हैं। यह बात आज राजधानी में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में फिल्म रामराज्य के  लेखक शिवानंद सिन्हा ने कही।  शिवानंद सिन्हा ने कहाकि ‘हमारी फ़िल्म रामराज्य किसी भी समुदाय के भेद भाव के ट्रेंड को फ़ालों नहीं करती, यह फिल्म बताती है की आदर्श सामाज कैसा होना चाहिये। इस फिल्म में समाज के सभी वर्गों  के कलाकारो ने अभिनय किया हैं। दर्शक जब फिल्म  देखेंगे तो उन्हें रामराज्य की सही परिभाषा पता चलेगी। उन्होने बताया की फिल्म रामराज्य आगामी 4 नवम्बर को अखिल भारतीय स्तर पर रिलीज होगी।  शिवानंद ने बताया की फिल्म रामराज्य के निर्...

मुस्लिम ओबीसी काउंसिल की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

मुस्लिम ओबीसी काउंसिल की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न  मुस्लिम पसमांदा बिरादरी की तरक्की के लिए उप मुख्यमंत्री का बयान स्वागतयोग्य - चौधरी आले उमर कुरैशी  पसमांदा मुस्लिम समाज की आर्थिक और सामाजिक तरक्की की घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने की ज़रूरत है: चौधरी आले उमर केंद्र एवं राज्य में भाजपा सरकार मुस्लिम पसमांदा बिरादरी को तरक्की के पायदान पर बढ़ाने की सोच रही है: अनवार इलाही लखनऊ। मुल्क की आज़ादी के लिए हिंदुस्तान के सभी बाशिंदों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था।इसमें पसमांदा समाज ने भी कंधे से कंधा मिलाकर अंग्रेजों के दांत खट्टे करके उन्हें भारत से भागने के लिए मजबूर किया था।परंतु अफसोस की बात ये है कि पसमांदा समाज को आज तक उसके वाजिब हक़ से महरूम रखा गया है।पसमांदा मुस्लिम समाज को लेकर एक बैठक में मुस्लिम ओबीसी काउंसिल के अध्यक्ष व आल इण्डिया जमीयतुल कुरैश के महासचिव चौधरी आले उमर कुरैशी ने उपरोक्त विचार व्यक्त किये।आज मुस्लिम ओबीसी काउंसिल के प्रदेश कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता चौधरी आले उमर कुरैशी ने की।बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 16 अक्टूबर ...

कुंवर ग्लोबल पब्लिक स्कूल में शुरू हुआ इंटरनेशनल एजुकेशन समिट

कुंवर ग्लोबल पब्लिक स्कूल में शुरू हुआ इंटरनेशनल एजुकेशन समिट लखनऊ: कुंवर ग्लोबल स्कूल लखनऊ का प्रतिष्ठित विद्यालय है जंहा शिक्षा के सभी मानकों का खास तौर पर ध्यान दिया जाता है। हम सभी जानते हैं कि  कुंवर ग्लोबल स्कूल समय समय पर अपने विद्यार्थियों के उजव्वल भविष्य के लिए विभिन्न प्रकार के आयोजन करता रहता है। इसी क्रम में इस बार विद्यालय प्रांगण में इंटरनेशनल एजुकेशन समिट फॉर क्वालिटी एजुकेशन का आयोजन किया गया है जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर श्री लंका के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर बंदुला गुणवर्धना मौजद रहेंगे। साथ ही उनका स्वागत करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा भी विशिष्ठ अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे। यह समिट इंटरनेशनल असोसिएट फॉर क्वालिटी एजुकेशन और साउथ एशियन इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड डवलपमेंट द्वारा आयोजित  किया गया है कुंवर ग्लोबल स्कूल के संस्थापक राजेश सिंह ने इस अभूतपूर्व मौके पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की इस एजुकेशन समिट का एक मात्र उद्देश्य छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाना है साथ ही उन्होंने शिक्षा के महत्त्व को भी समझाना है हाल ही म...

उत्तर प्रदेश में ब्रेन स्ट्रोक के तेजी से बढ़ते मामले,

उत्तर प्रदेश में ब्रेन स्ट्रोक के तेजी से बढ़ते मामले, उत्तर प्रदेश में ब्रेन स्ट्रोक के तेजी से बढ़ते मामले, प्रारंभिक चरण में उपचार व जागरूकता से इलाज संभव - डॉक्टर अमित। 29 अक्टूबर को जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है “विश्व स्ट्रोक दिवस” स्वस्थ आहार एवं बेहतर जीवनशैली अपनाकर एवं अनियमित रक्तचाप व मधुमेह पर नियंत्रण द्वारा ब्रेन स्ट्रोक से बचा जा सकता है। हापुड़: ब्रेन स्ट्रोक / पैरालिसिस / लकवा / फालिश से देश में हर साल लगभग 18 लाख लोग मौत का शिकार बनते हैं और लगभग 30 % लोगों की मृत्यु इसी कारण होती है। वही उत्तर प्रदेश में इससे ग्रसित युवाओं की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। यूपी में ब्रेन स्ट्रोक के कुल पीड़ितों में 30 फीसदी युवा हैं, जिनकी उम्र 40 वर्ष से कम है। साल दर साल आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। इन युवाओं में 80 फीसद पुरुष हैं। अधिकतर लोगों की मृत्यु जानकारी के अभाव में होती है इसलिए इसके लक्षणों को शुरुआती स्तर पर पकड़ना और जागरूक होना बहुत आवश्यक है। यदि आप शुरुआती चरणें में ही इसका इलाज कराते हैं तो इसकी चपेट में आने से बच सकते हैं।  धर्मशिला नारायणा सुपरस्...

अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन सी.एम.एस. में 18 नवम्बर से,

अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन सी.एम.एस. में 18 नवम्बर से, लखनऊ, 29 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों का 23वाँ अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ 18 नवम्बर, शुक्रवार से सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में प्रारम्भ हो रहा है। सम्मेलन में प्रतिभाग हेतु विभिन्न देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, संसद के अध्यक्ष, संसद सदस्य, इण्टरनेशनल कोर्ट के न्यायाधीश समेत 65 देशों के 250 से अधिक मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश व कानूनविद् लखनऊ पधार रहे हैं। यह जानकारी आज एक प्रेस कान्फ्रेन्स में सम्मेलन के संयोजक व सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने  दी। डा. गाँधी ने बताया कि 18 से 22 नवम्बर तक आयोजित यह अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन ‘भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51’ पर आधारित है एवं विश्व के ढाई अरब से अधिक बच्चों के सुन्दर एवं सुरक्षित भविष्य को समर्पित है।डा. गाँधी ने बताया कि इस पाँच दिवसीय सम्मेलन में रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह, मॉरीशस के राष्ट्रपति श्री पृथ्वीराजसिंग रूपन, श्री पंकज चौधरी, राज्यमंत्री, वित्त, भारत सरकार, श्री केशव प्रसाद मौर्य, उप-मुख्यमंत्री, उ...

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्रों को गोल्ड टॉपर का खिताब

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्रों को गोल्ड टॉपर का खिताब लखनऊ, 26 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) के दो मेधावी छात्र सानिध्य पाण्डेय एवं उत्कृष्ट मिश्रा ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित अन्तर-विद्यालयी ब्रेनोब्रेन वन्डरकिड प्रतियोगिता में गोल्ड टॉपर का खिताब अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. के इन होनहार छात्रों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य कामना की है। इस प्रतियोगिता में देश के प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा में सी.एम.एस. के इन मेधावी छात्रों ने मेन्टल मैथ्स, लॉजिकल एक्टिविटी, जनरल नॉलेज एवं स्पीड टाइपिंग में अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन कर गोल्ड टॉपर का खिताब अर्जित किया। आयोजकों ने इन प्रतिभाशाली छात्र की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए मैडल, प्रशस्ति पत्र व अन्य आकर्षक उपहारों से पुरष्कृत कर सम्मानित किया। यह प्रतियागिता छात्रों को बौद्धिक क्षमता पर ध्यान केन्द्रित करने तथा त्वरित गति से समाधान ढू...

बादशाहनगर स्टेशन रेलकर्मी इश्तियाक ने बचायी यात्री की जान

बादशाहनगर स्टेशन  रेलकर्मी इश्तियाक ने बचायी यात्री की जान  लखनऊ सावी न्यूज़ । लखनऊ पूर्वोत्तर रेलवे बादशाहनगर स्टेशन पर बृहस्पतिवार को ट्रेन संख्या 12511 (गोरखपुर से कोचुवेली) के प्रस्थान करते समय एक यात्री चलती ट्रेन तथा प्लेटफार्म के मध्य आ गया। उसी वक्त प्लेट फार्म पर मौजूद रेलकर्मी इश्तियाक अहमद , हम्माल बादशाहनगर की नजर संकटग्रस्त यात्री पर पड़ी। और वह सहायता के लिए दौड़ पड़ा उन्होंने तुरंत दौड़कर यात्री का हाथ पकड़ लिया तथा उनको खींच कर सुरक्षित बाहर निकाला तथा यात्री की जान बचाई। इस दौरान प्लेटफार्म पर शोर सुनकर किसी आपात स्थिति को भांप कर ड्यूटी पर मौजूद स्टेशन मास्टर दीपमाला मिश्रा ने ट्रेन के गार्ड को आपात संदेश देते हुए तत्काल ट्रेन रुकवाई । यात्री को कोई गंभीर चोट नहीं आई, वह सकुशल है। रेल कर्मी की सतर्कता देख वहां मौजूद लोगों ने इश्तियाक को शाबाशी दी।  इश्तियाक राष्ट्रीय हॉकी खिलाडी भी है इन्होने आज हॉकी के मैदान के खेल जो जोश होता है वह साफ़ साफ़ दिख रहा है।  लख  

सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पसों में छात्रों ने हर्षोल्लास से मनाई दीपावली रामलीला का किया मंचन

सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पसों में छात्रों ने हर्षोल्लास से मनाई दीपावली रामलीला का किया मंचन सी.एम.एस. के 59,000 से अधिक छात्रों ने पटाखा रहित दीवाली मनाने का लिया संकल्प लखनऊ, 22 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के सभी 21 कैम्पस के 59,000 से अधिक छात्रों ने आज अपने-अपने विद्यालयों में हर्षोल्लास के साथ दीपावली समारोह मनाया। मुख्य समारोह सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) में सम्पन्न हुआ, जहाँ सी.एम.एस. छात्रों ने रामलीला का मंचन कर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्शो का अनुकरण करने के साथ ही शिष्टता व शालीनता पूर्व प्रकाशोत्सव को मनाने की सीख दी गई। इस अवसर पर सी.एम.एस. के सभी 59,000 से अधिक छात्रों ने पटाखा रहित दीवाली मनाने का लिया संकल्प लिया और अपने पास-पड़ोस के बच्चों को भी इस बारे में जागरूक करने की आवाज बुलन्द की। इस अवसर पर सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पस की प्रधानाचार्याओं ने समस्त देशवासियों खासकर स्कूली बच्चों से अपील की कि वे देश हित में, समाज हित में, पर्यावरण के हित में एवं स्वयं खुद के जानमाल के हित में पटाखा रहित दीवाली मनाएं और बुराई से अच्छाई की ओर अग्रसर हो। सी.एम.ए...

सी.एम.एस. अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) द्वारा ‘वार्षिक खेलकूद समारोह’ का भव्य आयोजन

सी.एम.एस. अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) द्वारा ‘वार्षिक खेलकूद समारोह’ का भव्य आयोजन बच्चों में अनोखी खेल प्रतिभा देखी अभिभावक ने लखनऊ, 22 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) द्वारा ‘वार्षिक खेलकूद समारोह’ का भव्य आयोजन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड के खेल मैदान में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने अपनी अभूतपूर्व खेल प्रतिभा से अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया एवं चुस्ती-फुर्ती से परिपूर्ण फिजिकल फिटनेस एक्टिवटी द्वारा इण्डिया फिट एण्ड यंग का सन्देश दिया। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने खेल ध्वज फहराकर खेलों का विधिवत शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में डा. गाँधी ने कहा कि खेल का मैदान ऐसा है जहां अनेक गुण पैदा होते हैं। चरित्र का निर्माण होता है और छात्र एकता की भाषा सीखते हैं। इन नन्हें-मुन्हें छात्रों में असीम प्रतिभा छिपी है। हमें आशा है कि यह नई पीढ़ी संसार में क्रान्ति लायेगी व पूरे विश्व को एक सूत्र में बांधेगी। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल प्रार्थना, सर्व-धर्म प्रार्थना एवं विश्व एकता प्रार्थना से हुआ। इसके उपरान्त छात्रों ने मार्च पास्ट का शानदा...

बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में सी.एम.एस. छात्रों ने 10 गोल्ड मेडल समेत 32 पदक जीते

बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में सी.एम.एस. छात्रों ने 10 गोल्ड मेडल समेत 32 पदक जीते लखनऊ, 22 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के प्रतिभाशाली छात्रों ने लखनऊ डिस्ट्रिक्ट बाक्सिंग चैम्पियनशिप-2022 में मिनी चैम्पियनशिप ट्राफी एवं बेस्ट चैलेन्जर ट्राफी पर कब्जा जमाने के साथ ही 10 गोल्ड मेडल, 17 सिल्वर मेडल एवं 5 ब्रांज मेडल समेत कुल 32 पदक जीतकर अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहराया है एवं विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सभी बाल खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि इस चैम्पियनशिप में लखनऊ के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी खेल प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. छात्राओं ने अपने दमखम व उत्कृष्ट तकनीक की बदौलत शानदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का गौरव बढ़ाने का संकेत दिया है। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. अपने छात्रों के बौद्धिक वि...

मेधावी छात्र /छात्राओं के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया

मेधावी छात्र /छात्राओं  के सम्मान में समारोह का आयोजन  किया गया  लखनऊ , अक्टूबर 2022, सिद्दीकी इंटेलेक्चुअल सोसाइटी (पंजीकृत ) (A community of Muslim manihar) के तत्वाधान में  कल रविवार को लखनऊ स्थित  सामनान गार्डन में मनिहार बिरादरी के मेधावी छात्र /छात्राओं  के सम्मान में एक समारोह का आयोजन  किया गया जिसमे कई मेधावियों  व  उन के अभिभावको को सम्मानित किया गया।  मुख्य अतिथि जज  श्री शरीफ ने अपने बहुमूल्य वक्तव्यों को मेधावियों व उनके अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत किया जिससे मेधावियों में उत्साह  भर गया। कार्यक्रम में सोसाइटी के पदाधिकारी एवं अन्य गड़मान्य जन  उपस्थित थे।  

इरफान मलिक ने बाढ़ प्रभावित दर्जनो गांवों का किया दौरा

इरफान मलिक ने बाढ़ प्रभावित दर्जनो गांवों का किया   दौरा ब्रेकिंग/न्यूज  डुमरियागंज-सिद्धार्थनगर, पूर्व प्रत्याशी इरफान मलिक ने बाढ़ प्रभावित दर्जनो गांवों का किया दौरा। उन्होने बाढ़ पीड़ितों से मिलकर दिया भरोसा कहा आपदा की घड़ी में हम खड़े है उनके साथ। इरफान मलिक ने अधिकारियों से बाढ़ पीड़ित लोगों को हर संभव मदद करने के लिए कहा। क्षेत्र के बगहवा,खजुआ,हथियवा, मझारी मय हल,बेलबनवा सहित दर्जनों गांव का किया दौरा। इस दौरान दिनेश पाण्डे,मलिक अब्दुर्रहमान,मुजीबुर्रहमान,पप्पू दूबे,अफजल मलिक,रेहान,अख्तर,फसीउर्रहमान (बब्लू)पूर्व प्रधान,दिलीप,उमैर,ज़ैद सहित कई लोग रहे मौजूद।
सी.आई.एस.वी. कैम्प के ओपेन डे समारोह  का सी.एम.एस. में भव्य आयोजन भावी पीढ़ी ही विश्व में एकता, शान्ति व सौहार्द का परचम लहरायेगी - डा. जगदीश गाँधी लखनऊ, 16 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा आयोजित दो दिवसीय चिल्डेªन्स इण्टरनेशनल समर विलेज कैम्प (सी.आई.एस.वी. मिनी कैम्प) के ‘ओपेन डे समारोह - उड़ान’ का भव्य आयोजन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड आडिटोरियम में बड़ी धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्रों ने सर्व-धर्म व विश्व शान्ति प्रार्थना के भव्य प्रस्तुतीकरण के द्वारा विश्व एकता व विश्व शान्ति का सन्देश सारी मानव जाति को दिया। सी.आई.एस.वी. इण्डिया चैप्टर के प्रेसीडेन्ट एवं सी.एम.एस. संस्थापक, प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत् शुभारम्भ किया। इस अवसर पर डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि भावी पीढ़ी ही विश्व में एकता, शान्ति व सौहार्द का परचम लहरायेगी। इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में विशेष सहायक हैं। नन्हें-मुन्हें बच्चों के ऐसे शिविरों में एक साथ मिलजुल कर रहने से सहयोग की भावना का विकास होता है । एवं उनमें शान्ति, एकता एवं आप...

दिल व मधुमेह की दवाओं का ख़ुद से न करें सेवन

दिल व मधुमेह की दवाओं का ख़ुद से न करें सेवन  दवा खाने से पहले देखें किस कंपनी द्वारा है निर्मित : प्रो. (डॉ) सी. जी. अग्रवाल लखनऊ: राजधानी के होटल क्लार्क अवध में मेडिकैमेन बायोटेक ने 'मेडिकैमेन लाइफसाइंसेज' को लांच किया। जिसके जरिये चिकित्सा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक आशा का उदय देखा जा सकता है। इस मौके पर कई सीनियर डॉक्टरों संग एक सीएमई का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बीएचयू के जनरल मेडिसिन विभाग के पूर्व चेयरमैन पद्मश्री प्रो. (डॉ) कमलाकर त्रिपाठी को गेस्ट ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। वहीं, इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर केजीएमयू के मेडिसिन विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ) सी.जी. अग्रवाल मौजूद रहे। साथ ही, कोर्स को-ऑर्डिनेटर के रूप में डिवाइन हार्ट एंड मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के एचओडी व केजीएमयू के लारी कार्डियोलॉजी के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ) वी. एस. नारायण उपस्थित रहे।  कार्यक्रम में पद्मश्री प्रो. (डॉ) कमलाकर त्रिपाठी ने बताया कि "किसी भी मरीज़ को दिल व मधुमेह की दवाओं का सेवन ख़ुद से नहीं करना चाहिए। हमेशा डॉक्टरों की सलाह के बाद ही इन बीमारियों क...

बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने 8 डिजिटल बैंकिंग यूनिट खोली

बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने 8 डिजिटल बैंकिंग यूनिट खोली पीएम मोदी ने वाराणसी, कानपुर देहात सहित देश के 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिटों (डीबीयू) का उद्घाटन किया  लखनऊ,  अक्तूबर 16, 2022: भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष का उत्सव मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट (डीबीयू) राष्ट्र को समर्पित की। इन जिलों में कानपुर देहात और वाराणसी भी शामिल हैं।  प्रधानमंत्री द्वारा शुभारंभ की गई इन 75 डीबीयू में से 8 डीबीयू भारत के प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक, बैंक ऑफ बड़ौदा (बैंक) द्वारा खोली गई हैं।  बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा ये 8 डिजिटल बैंकिंग यूनिट इंदौर, कानपुर देहात, करौली, कोटा, लेह, सिलवासा, वडोदरा और वाराणसी में खोली गई हैं. डिजिटल बैंकिंग यूनिट में सभी सेवाएं डिजिटल, पेपरलेस और पूरी तरह से सुरक्षित तरीके से उपलब्ध करायी जाएंगी. अलग-अलग वर्ग के लोगों की जरूरतों और प्राथमिकताओं को पूरा करने के लिए डिजिटल बैंकिंग यूनिट दो माध्यमों से सेवाएं प्रदान करेंगी - 1) स्वयं-सेवा जोन और 2) डिजिटल सहायता जोन जिसमें सहायता प्राप्त सेवा...

बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर नकेल कसने के लिए प्रधानमंत्री जी से वार्ता करूंगा -कौशल किशोर

बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर नकेल कसने के लिए प्रधानमंत्री जी से वार्ता करूंगा -कौशल किशोर  ऑनलाइन पर अतिरिक्त टैक्स लगाकर खुदरा व्यापार बचाएं- संदीप बंसल लखनऊ - अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रमुख पदाधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में आज भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री एवं मोहनलालगंज लखनऊ के लोकप्रिय सांसद कौशल किशोर से मिले।             संदीप बंसल ने बहुराष्ट्रीय कंपनियों एवं बड़े औद्योगिक घरानों द्वारा खुदरा व्यापार पर पड़ रही चोट और व्यापारियों के व्यापार को समाप्त होने की व्यथा केंद्रीय राज्य मंत्री को बताई उन्होंने बताया कि त्यौहार में सेल के नाम पर किस प्रकार जनता से ठगी की जा रही है लालच देकर हर मोबाइल के जरिए युवा पीढ़ी को बरगलाया जा रहा है सिर्फ फोटो के जरिए बहुराष्ट्रीय ऑनलाइन कंपनियां जनता को बेवकूफ बनाने का काम कर रही हैं इस पर नकेल कसी जानी चाहिए उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री से ऑनलाइन बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर अतिरिक्त टैक्स लगाकर खुदरा व्यापार को बचाने की अपील की और व्यापारियों की स्वता को देश के यशस्वी प्रधानमंत्र...

एक्सिस बैंक की सामाजिक सरोकार राशि से विद्यालय में बालिकाओ के लिए शौचालय का हुआ निर्माण।

एक्सिस बैंक की सामाजिक सरोकार राशि से विद्यालय में बालिकाओ के लिए शौचालय का हुआ निर्माण। लखनऊ, गोसाईगंज ब्लॉक के रामपाल त्रिवेदी इंटर कॉलेज में ब्रेकथ्रू संस्था के प्रयास और एक्सिस बैंक की सामाजिक सरोकार राशि से विद्यालय में बालिकाओ के लिए शौचालय का निर्माण किया गया।रामपाल त्रिवेदी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रोहित कुमार वर्मा ने कार्यक्रम के लिए बालिकाओ को उनके सपने और उनके जीवन मे कैसे आगे बढ़े इसको लेकर बातचीत की। इस कार्यक्रम में शौचालय का उद्घाटन रुचिता चौधरी ,पुलिस अधीक्षक ,महिला  एवं बाल सुरक्षा संगठन  उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया । कार्यक्रम के दौरान ब्रेकथ्रू की स्टेट लीड कृति प्रकाश ने लड़कियों के साथ होने वाले भेदभाव एवं उनके स्वास्थ्य पर शौचालय न होने की वजह से पड़ने वाले प्रभाव के विषय में बातचीत करी एवं लड़कियों को आगे पढ़ने हेतु प्रेरित किया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रुचिता चौधरी ने कार्यक्रम में लड़कियों के सपनों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया तथा उन्होंने कहा कि ऐसे ही प्रयासों से लड़कियां स्वस्थ होंगी और समाज में एक व्यापक पैमाने पर बदलाव लाएंगी। इस कार्यक्रम में ...

उत्तर प्रदेश के बाढ़ पीड़ितो की मदद करेगी टीम लखनऊ

उत्तर प्रदेश के बाढ़ पीड़ितो की मदद करेगी टीम लखनऊ टीम लखनऊ की आपातकालीन बैठक संपन्न सभी जरुरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचाने की होगी कोशिश:मुर्तुजा अली लखनऊ। टीम लखनऊ की एक आपातकालीन बैठक सीरोज रेस्टोरेंट्स गोमती नगर मैं संपन्न हुई। टीम लखनऊ की अध्यक्ष निगहत  खान ने इस मीटिंग की अध्यक्षता की।वर्तमान समय पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलरामपुर ,श्रावस्ती, गोंडा, अयोध्या बहराइच ,गोरखपुर के निचले इलाकों में आई बाढ़ को को देखते हुए टीम लखनऊ लगातार उन इलाकों में अपने सहयोगी संगठन केएसबी के साथ लोगो की मदद करने का काम कर रही है।लेकिन बाढ़ के बढ़ने से वहां की स्थिति और भी गंभीर हो गई है। जिसको देखते हुए आज टीम लखनऊ की एक आपात बैठक की गई।जिसमें टीम लखनऊ के जनरल सेक्रेटरी मुर्तुजा अली ने लखनऊ के सभी लोगों से राहत सामग्री देने की अपील की।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश ज़िला मान्यताप्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री अब्दुल वहीद और सचिव जुबेर अहमद ने टीम लखनऊ के बारे में बताते हुए कहा कि टीम लखनऊ हमेशा लखनऊ के लोगों की तरफ से देश में कहीं पर भी बाढ़ और भूकंप आने पर लोगों की मदद के लिए खड़ी रहती है।इस मीटि...

अन्तर्राष्ट्रीय युवा सम्मेलन में 23 देशों के बाल गणितज्ञों ने लहराया गणित ज्ञान का परचम

अन्तर्राष्ट्रीय युवा सम्मेलन में 23 देशों के   बाल गणितज्ञों ने लहराया गणित ज्ञान का परचम लखनऊ, 14 अक्टूबर। अन्तर्राष्ट्रीय युवा गणितज्ञ सम्मेलन ‘आई.वाई.एम.सी.-2022’ में 23 देशों के बाल गणितज्ञों ने कठिन समझे जाने वाले गणित विषय में अपने गहन अध्ययन, ज्ञान व प्रतिभा का परचम लहराकर दिखा दिया कि इन बाल गणितज्ञों में अभूतपूर्व प्रतिभा भरी पड़ी है । विदित हो कि अन्तर्राष्ट्रीय युवा गणितज्ञ सम्मेलन ‘आई.वाई.एम.सी.-2022’ का आयोजन सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के तत्वावधान में ऑनलाइन किया जा रहा है, जिसमें विश्व के 23 देशों  एवं भारत के छात्र गणित के विविध अनुप्रयोगों के माध्यम से अपने मन-मस्तिष्क को प्रखर करने में संलग्न है। छः दिवसीय ‘आई.वाई.एम.सी.-2022’ के पाँचवे दिन आज गणित की बेहद दिलचस्प प्रतियोगिता ‘मैथमेटिकल क्विन्टपल’ का आयोजन सम्पन्न हुई, जिसमें विभिन्न देशों के सीनियर वर्ग के प्रतिभागी छात्रों ने गणित के विभिन्न आयामों पर विस्तार से अपने विचार रखते हुए मानव विकास के विभिन्न पहलुओं पर गणित के महत्व को रेखांकित किया। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्रों ...

ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में सी.एम.एस. छात्रों ने जीते दो गोल्ड मैडल

ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में सी.एम.एस. छात्रों ने जीते दो गोल्ड मैडल लखनऊ, 14 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस के प्रतिभाशाली छात्रों आदित्य अग्रवाल एवं लिबा आमना ने 15वें नेशनल ओपेन ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में दो गोल्ड मेडल अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने विद्यालय के इन दोनों होनहार छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि इस चैम्पियनशिप में विभिन्न विद्यालयों के चुने हुए छात्र खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर ताईक्वाण्डो प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के इन प्रतिभाशाली छात्रों ने अपनी खेल प्रतिभा, चुस्ती-फूर्ती, कौशल तथा दमखम के बलबूते दो गोल्ड मैडल अर्जित कर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के संकेत दिये है। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु खेलों व समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्री...

राज्यपाल ने किया ' देश के विभाजन के जख्म ' पुस्तक का विमोचन

राज्यपाल ने किया ' देश के विभाजन के जख्म ' पुस्तक का विमोचन  लखनऊ , 14 अक्टूबर 2022। इंदिरा शुक्ला द्वारा लिखित पुस्तक ' देश के विभाजन के जख्म ' का राजभवन में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विमोचन किया। इस अवसर पर नागरिक सुरक्षा एवं राजनैतिक पेंशन विभाग के अपर मुख्य सचिव राजन शुक्ला उपस्थित थे। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि देश का विभाजन एक ऐसा दर्द रहा है, जिससे दोनों राष्ट्रों के लोगों को अत्यंत कठिन स्थितियों से गुजरना पड़ा। विभाजन के दौरान इंदिरा शुक्ला के परिवार ने जो विभीषिका देखी, उसका दंश झेला और उसके उपरान्त फिर से नींव का निर्माण किया, जो मानव के दृढ़ निश्चय की विजय है। उन्होने अपनी पूरी दास्तान को इस पुस्तक में समेटने का सफल प्रयास किया है। लेखिका इंदिरा शुक्ला ने बताया कि इस पुस्तक में उन्होने 11 विभिन्न विषयों के माध्यम से अपनी आत्मकथा प्रस्तुत की है। 

खाने के शौकीनों के लिए ‘होटल हिल्टन इन’में लगा बंगाली फूड फेस्टिवल

खाने के शौकीनों के लिए ‘होटल हिल्टन इन’में लगा बंगाली फूड फेस्टिवल 10 दिन तक नवाबी नगरी में बिखरेगी लजीज बंगाली पकवानों और मसालों की खुशबू 14 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक चलेगा फेस्टिवल  लखनऊ, 14 अक्टूबर 2022: गोमती नगर स्थित होटल हिल्टन इन में बंगाली फूड फेस्टिवल का शुभारंभ हुआ। शहरवासियों को बंगाली समाज व उनके खान-पान और संस्कृति से जोड़ने के लिए यह फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान लोग डिम चिंगरीर डेविल, पार्शे माच्छ भाजा, मुरगीर झोल, भेटकी कालो जीरे, जैसे लजीज नॉन वेजिटेरियन डिशेज का जायका लेंगे। यह फेस्टिवल 14 अक्टूबर से 23 अक्टूबर के बीच होटल में चलेगा। होटल के एग्जीक्यूटिव शेफ सौरव घोष ने कहा कि यदि आप नारकेल चोलर दाल, बासंती पुलाव, आलू पुपनी की चाट और संदेश व रोशोगुल्ला जेसी स्वादिष्ट बंगाली डिशेज के शौकीन है तो यहां आकर इनका जमकर मजा उठा सकते हैं। इस फेस्टिवल में बंगाल की वेज व नॉन वेज डिशेस की विस्तृत व ऑथेंटिक श्रृंखला को सर्व किया जा रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि यह फूड फेस्टिवल पारम्परिक व लोकप्रिय बंगाली खानपान की संस्कृति को अवधवासियों के सामाने प्रस्तुत करने का ए...

ऑडी इंडिया ने रिटेल में विस्‍तार जारी

ऑडी इंडिया ने रिटेल में विस्‍तार जारी  लखनऊ , 14 अक्‍टूबर, 2022: जर्मनी की लक्‍जरी कार निर्माता ऑडी ने आज लखनऊ में नई प्री-ओन्‍ड कार फैसिलिटी- ऑडी अप्रूव्‍ड:प्‍लस का उद्घाटन किया है। यह फैसिलिटी खसरा नंबर 464 और 465, चिलावन, कानपुर रोड, अमौसी एयरपोर्ट सर्कल के पास, लखनऊ, यूपी- 226023 में स्थित है। यह देश में ऑडी इंडिया की 19वीं ऑडी अप्रूव्‍ड:प्‍लस फैसिलिटी है।  इस मौके पर अपनी बात रखते हुए, ऑडी इंडिया के प्रमुख श्री बलबीर सिंह ढिल्‍लन ने कहा, “आज हमने अपनी 19वीं ऑडी अप्रूव्‍ड:प्‍लस फैसिलिटी का उद्घाटन किया है। लखनऊ लगातार ऑडी इंडिया के लिये एक महत्‍वपूर्ण बाजार बना हुआ है और हमें विश्‍वास है कि इस शहर में ग्राहकों को हमारी प्री-ओन्‍ड कार फैसिलिटी से फायदा होगा। जनवरी से सितंबर 2022 तक की अवधि में हमारे ऑडी अप्रूव्‍ड:प्‍लस बिजनेस में 73% की वृद्धि हुई है और हम मानते हैं कि अन्‍य शहरों में हमारे विस्‍तार से इस वृद्धि में और भी तेजी आएगी। इस साल के अंत तक भारत में हमारी 22 ऑडी अप्रूव्‍ड:प्‍लस फैसिलिटीज होंगी।” ऑडी अप्रूव्‍ड:प्‍लस शोरूम्‍स में दिखने और बिकने वाला हर प्री-ओन्‍ड व्‍...

फिल्म और टेलीविजन उद्योग को प्रदेश में बढ़ावा देगा संस्थान

फिल्म और टेलीविजन उद्योग को प्रदेश में बढ़ावा देगा संस्थान सुभाष चंद्र बोस फिल्म और टीवी संस्थान सिखाएगा अभिनय के गुर लखनऊ, 14 अक्टूबर। फिल्म और टीवी जगत की चकाचौंध को देखकर लोग आज इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं और इसके लिए तरह तरह के कोर्स भी विभिन्न संस्थानों में चलाए जाते हैं, इसी  को ध्यान में रखते हुए सुभाष चंद्र बोस फिल्म व टीवी संस्थान लखनऊ में फिल्म निर्माण के क्षेत्र में नए पाठ्यक्रम शुरू कर रहा है। सबसे सकारात्मक तथ्य है कि यह संस्थान भारत फिल्म व टेलीविजन संस्थान पुणे से सम्बद्ध है। यह संस्थान फिल्म निर्माण, छायांकन, अभिनय, मोबाइल पत्रकारिता आदि में डिप्लोमा व प्रमाण पत्र कार्यक्रम चलाएगा। मीडिया उद्योग में बढ़ती प्रतिस्पर्धा व पेशेवरों की मांग को देखते हुए एमएलसी अवनीश सिंह व प्रसिद्ध फिल्म निर्माता पदमश्री चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने उन युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए यह फिल्म संस्थान खोलने का फैसला किया, जो दिल्ली मुंबई जैसे बड़े शहरों में खर्च उठाने में सक्षम नहीं हैं। संस्थान के विभिन्न पाठ्यक्रमों में लगभग 200 सीटें हैं। और यह संस्थान अपने उन्नत स्टूडियो के ...

ऑल इंडिया पयाम ए इंसानियत फोरम ने सजाई जिम्मेदारों की महफिल

ऑल इंडिया पयाम ए इंसानियत फोरम ने सजाई जिम्मेदारों की महफिल अपने बुजुर्गों की रवायत को बचाना ही इंसानियत है:सुशील दुबे अपने दिलों से नफरतें और अहंकार निकाल दीजिए इंसानियत जिंदा हो जाएगी :अब्दुल वहीद हमारे होने से लोगों को लाभ पहुंचे और तकलीफ ना हो यही इंसानियत है आमिर मुख़्तार लखनऊ। लखनऊ के टूरिया गंज चौराहे पर स्थित अमन शांति समिति हॉल में ऑल इंडिया पयाम ए इंसानियत फोरम के पदाधिकारियों ने हमारा समाज हमारी जिम्मेदारी विषय से एक सेमिनार का आयोजन किया जिसका शुभारंभ डॉक्टर उमंग खन्ना ने अपनी बात रखते हुए किया की सभी बुद्धिजीवियों मनीषियों और शहर के संभ्रांत नागरिकों को मिलकर एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए और जरूरतमंदों की मदद करना चाहिए ताकि मोहब्बत और इंसानियत का चलन आम हो जाए आयोजन का संचालन वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर उमंग खन्ना ने वरिष्ठ पत्रकार हेमंत कृष्णा वरिष्ठ आरटीआई एक्टिविस्ट तनवीर अहमद सिद्दीकी, एनपीटीआई अध्यक्ष नजम एहसन जावेद बेग, वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद ज़ीशान रिज़वान कुरैशी, मोहम्मद गुफरान, अमन शांति समिति के उपाध्यक्ष इसराइल कुरेशी, मोहम्मद रिज़वान, की मौजूदगी में किय...

सी.एम.एस. को उ.प्र. के सर्वश्रेष्ठ स्कूल का खिताब

सी.एम.एस. को उ.प्र. के  सर्वश्रेष्ठ स्कूल  का खिताब प्रधानाचार्या गोमती नगर कैम्पस श्रीमती आभा अनन्त ने प्राप्त किया सम्मान लखनऊ, 14 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) को उत्तर प्रदेश के ‘सर्वश्रेष्ठ स्कूल’ के खिताब से नवाजा गया है एवं इस उपलब्धि हेतु विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती आभा अनन्त को एक भव्य समारोह में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह शैक्षिक पत्रिका ‘एजुकेशन वर्ल्ड’ के तत्वावधान में गुरूग्राम, हरियाणा के होटल लीला एम्बियन्स में आयोजित किया गया। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने विद्यालय की इस उपलब्धि पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इस उपलब्धि का सम्पूर्ण श्रेय विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं कर्तव्यनिष्ठ व विद्वान शिक्षकों को दिया है। एजुकेशन वर्ल्ड इण्डिया स्कूल रैंकिंग-2021-22 में सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) ने उत्तर प्रदेश का नम्बर वन स्कूल होने का गौरव प्राप्त किया है। देश भर के दो हजार से अधिक ‘को-एड डे स्कूलों’ के आकलन में सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) को विभिन्न मानकों के आधार पर उत्तर प...

व्यापारी परिवार करेगा ऑनलाइन का बहिष्कार

व्यापारी परिवार करेगा ऑनलाइन का बहिष्कार      12 नवंबर को चुनी जाएगी  अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की नई प्रांतीय कार्यसमिति युवा एवं महिला इकाई भी होंगी घोषित लखनऊ- राजधानी लखनऊ में संपन्न अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल युवा एवं महिला के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में सर्वसम्मति से 12 नवंबर को तीनों प्रदेश कार्यसमितियों को चुने जाने का निर्णय लिया गया राष्ट्रीय अध्यक्ष से संदीप बंसल की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में प्रदेश के पदाधिकारियों ने बहुराष्ट्रीय कंपनियों से निपटने के लिए वोकल फॉर लोकल को अपनाने पर जोर दिया बैठक में व्यापारी दिवस 3 सितंबर को भव्यता से आयोजित किए जाने वाले जिलो लखनऊ,कानपुर, गाजियाबाद, सहारनपुर, गोरखपुर, महाराजगंज, गोंडा, लखीमपुर, पीलीभीत, कुशीनगर, संत कबीर नगर, देवरिया, हरदोई, कन्नौज, अमेठी जिलो को विशेष शाबाशी दी गई।   बैठक में निष्क्रिय जनपदों बहराइच, उन्नाव, फतेहपुर हमीरपुर, बांदा कौशांबी, भदोही सोनभद्र, गाजीपुर रामपुर, बिजनौर, हापुड़, शामली गौतम बुध नगर के लिए 21 दिन में नई इकाइयां गठित करने का निर्णय लिया गया। ...

एचआईवी सेवाओं की पहुंच और उपलब्धता में सुधार के लिए पायलट प्रोजेक्ट लागू

एचआईवी सेवाओं की पहुंच और उपलब्धता में सुधार के लिए पायलट प्रोजेक्ट लागू  सीएलएम पहल का हिस्सा बनने के लिए 160 से अधिक समुदाय के प्रतिनिधियों ने स्वेच्छा से भाग लिया नई दिल्ली, महाराष्ट्र और तेलंगाना में 590 से ज्यादा एचआईवी सेवा सुविधाओं का दौरा किया गया  लखनऊ, 12 अक्टूबर  2022 : गैर-लाभकारी स्वास्थ्य संगठन, स्वस्ति हेल्थ कैटालिस्ट ने नई दिल्ली, महाराष्ट्र और तेलंगाना में एचआईवी सेवाओं की पहुंच और उपलब्धता में सुधार के लिए अपने फंडिंग पार्टनर यूएसएड-पीईपीएफएआर, नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (एनएसीओ) और संबंधित राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी के सहयोग से एक सामुदायिक कम्युनिटी लेड मॉनिटरिंग (सीएलएम) पायलट परियोजना लागू की है। महाराष्ट्र के 2 जिलों - ठाणे और पुणे, तेलंगाना के 5 जिलों - रंगारेड्डी, करीमनगर, हैदराबाद, महबूबनगर और नलगोंडा और दिल्ली के 3 जिलों - उत्तर पूर्व उत्तर पश्चिम और मध्य दिल्ली में सामुदायिक प्रणाली को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम मई 2021 से सितंबर 2022 तक आयोजित किया गया। स्वस्ति ने एचआईवी सेवा की गुणवत्ता और पहुंच में सुधार जो प्रमुख आबादी के स्...

सितारे युनिवर्सिटी ने एसआरएमयू के गठबंधन में पहला बैच शुरू किया

सितारे युनिवर्सिटी ने एसआरएमयू के गठबंधन में पहला बैच शुरू किया उद्घाटन व्याख्यान इनफोसिस के पूर्व सीईओ डॉक्टर विशाल सिक्का ने दिया प्रथम बैच 2022-23 में वंचित तबके के प्रतिभावान 27 विद्यार्थी शामिल जेईई मेन्स स्कोर के आधार पर देशभर से चयन, यूपी से 8 विद्यार्थी जेईई मेन्स में सर्वाधिक 99.16 प्रतिशत स्कोर प्राप्त विद्यार्थी इस बैच में शामिल लखनऊ, 12 अक्टूबर, 2022- शिक्षा की ताकत से वंचित तबके के विद्यार्थियों को सशक्त करने का लक्ष्य लेकर चल रही अपनी तरह की अनूठी टेक्नोलॉजी युनिवर्सिटी- सितारे युनिवर्सिटी ने श्री रामस्वरूप मेमोरियल युनिवर्सिटी (एसआरएमयू), लखनऊ के गठबंधन में अपने पहले बैच 2022-23 के लिए कक्षाएं शुरू करने की आज घोषणा की। उद्घाटन व्याख्यान इनफोसिस के पूर्व सीईओ और वियानाई सिस्टम्स के संस्थापक एवं सीईओ डॉक्टर विशाल सिक्का द्वारा दिया गया।  2026 की इस कक्षा में वंचित तबके से आने वाले भारत के सबसे प्रतिभावान 27 बच्चे शामिल हैं जिनका चयन पूरे भारत में उनके जेईई मेन्स स्कोर्स और उनकी पृष्ठिभूमि की विस्तृत जांच के आधार पर किया गया जिसमें 8 विद्यार्थी उत्तर प्रदेश राज्य से हैं...

इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी एल्टीग्रीन का लखनऊ में प्रवेश

इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी एल्टीग्रीन का लखनऊ में प्रवेश बैंगलोर, हैदराबाद और दिल्ली में सफल लॉन्च के बाद कंपनी लखनऊ में विस्तार के लिए तैयार    लखनऊ, 12 अक्टूबर, 2022: इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी एल्टीग्रीन ने आज लखनऊ में अपने रीटेल एक्सपीरिएंस सेंटर का उद्घाटन किया। यह इस महीने में भारत में चौथी रीटेल डीलरशिप है। एल्टीग्रीन के मुताबिक एक्सपीरिएंस सेंटर में उपभोक्ता इलेक्ट्रिक वाहनों की रेंज का अनुभव पा सकेंगे। एल्टीग्रीन ने लखनऊ में पहले रीटेल डीलरशिप के लॉन्च के लिए आनंदशील परिवहन प्रा. लिमिटेड के साथ हाथ मिलाया है। लखनऊ नगर निगम की माननीय महापौर श्रीमति संयुक्ता भाटिया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थीं।  रीटेल डीलरशिप के लॉन्च के साथ एल्टीग्रीन अपने उपभोक्ताओं को विश्वस्तरीय आधुनिक बुनियादी सुविधाओं के साथ अभूतपूर्व अनुभव प्रदान करेगा। डीलरशिप का हर कोला इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि स्टोर यहां आने वाले ऑटोरिक्शॉ चालकों का खुली बांहों से स्वागत करेगा। एल्टीग्रीन ने कंपनी के मूल्यों- सम्मान, सहानुभूति और पारदर्शिता के साथ उपभोक्ताओं का भरोसा जीतने में कोई कसर बाकी...