विश्व हृदय दिवस; अपने साथ दूसरों के दिल का भी रखें ख्याल - डॉ साजिद अंसारी
लखनऊ। अलीगंज, टेढ़ी पुलिया स्थित एस एस हार्ट केयर सेंटर में गुरुवार को विश्व हृदय दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ व सुविख्यात ह्रदय रोग चिकित्सक डॉ साजिद अंसारी ने मरीजों और आम जनता को हृदय रोगों से बचने के उपाय बताए।
डॉ साजिद अंसारी ने कहा कि इस वर्ष की थीम के अनुसार हम सबको अपने दिल के साथ दूसरों के दिल का भी ख्याल रखना हैं। सभी के हृदय स्वस्थ रहें इसके लिए उचित जीवनशैली तथा खानपान को अपनाना चाहिए। फिर भी यदि दिल की बीमारी हो जाती है तो डॉक्टर से परामर्श जरूर लें। हृदय चिकित्सकों को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि हर जगह सुविधाएं एक जैसी नहीं होती है इसलिए यदि आपके पास कोई मरीज आता है तो उसके शारीरिक लक्षणों को पहचान कर आक्समिक चिकित्सा दें फिर उसे किसी हार्ट सेंटर भेजें।
Comments
Post a Comment