स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, मरीजों का मुफ्त में इलाज
- शिविर में खून की जांच, कमर दर्द, घुटने का दर्द, सर्वाइकल, आर्थराइटिस, फ्रैक्चर की जांच
- "न्यू एज आर्थो एंड फिजियोथैरेपी क्लिनिक" पिछले 15 वर्षों से मुफ्त चिकित्सा संबंधी कैंप लगाकर जरूरतमंद लोगों की सहायता कर रही है
लखनऊ 25 सितम्बर 2022, राजधानी के गोमतीनगर स्थित पूर्वांचल किंग्स कोर्ट अपार्टमेंट में रविवार को मुफ्त चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। डॉक्टरों की टीम ने स्वास्थ्य शिविर में 100 से अधिक मरीजों का मुफ्त में चेकअप किया। गाईनोकोलॉजी, ऑर्थोपेडिक, फिजियो थेरेपी के डॉक्टरों ने मरीजों की जांच कर जरूरी सलाह दी।
आज के इस भाग दौड़ में जीवन में स्वस्थ्य रहना किसी चुनौती से कम नहीं है। ऐसे में समाज के गरीब वर्ग के सामने अस्पतालों में महंगा इलाज कराना मुश्किल हो रहा है। इन्हीं चुनौतियों से निपटने के लिए रविवार को "न्यू एज आर्थो एंड फिजियोथैरेपी क्लिनिक" की ओर से एक शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थय शिविर में बड़ी संख्या में मरीजों ने जांच कराया। शिविर में खून की जांच, कमर दर्द, घुटने का दर्द, सर्वाइकल, आर्थराइटिस, फ्रैक्चर की जांच कर गिरजा मेडिकल स्टोर द्वारा मुफ्त में दवाओं का वितरण किया गया।
डॉक्टर शमशुल कदर ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि हमारी संस्था "न्यू एज आर्थो एंड फिजियोथैरेपी क्लिनिक" पिछले 15 वर्षों से मुफ्त चिकित्सा संबंधी कैंप लगाकर जरूरतमंद लोगों की सहायता कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाना है। डॉक्टर शमशुल कदर ने बताया कि भविष्य में हमारी संस्था बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करेगी ताकि अधिक लोगों तक हम अपनी सेवाएं उपलब्ध करा सकें। इस अवसर पर डॉ दीपक गुप्ता, डॉक्टर नगीना जयसवाल, डॉक्टर सोनाली सिंह, डॉक्टर रोहित ऐलानी तथा डॉ नम्रता एलानी ने मरीजों की जांच की।
Comments
Post a Comment