फ्री जनरल मेगा मेडिकल कैंप का वर्चुअल उद्घाटन प्रधानमंत्री ने किया
सूरत। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आर के एचआइवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर' व "डॉक्टर 365" द्वारा गुजरात के सूरत शहर के ओलपाड एरिया में स्थित आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज ग्राउंड में गुजरात के सबसे बड़े मेगा फ्री जेनरल मेडिकल कैम्प "स्वस्थ जिंदगी" का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मेगा कैम्प का डिजिटल रूप से उद्घाटन किया और एक घन्टे तक वह लाइव जुड़े रहे। उन्होंने कई मरीजों से बातचीत भी की।
नरेंद्र मोदी ने बताया कि बेहतर सेहत बेहतर भविष्य की राह बनाती है। इसी सोच के साथ पिछले कई वर्षों में हमने स्वास्थ्य संरचना के साथ-साथ जन जागरूकता, बीमारियों से बचाव, बीमारियों को गंभीर होने से रोकने पर खास जोर दिया है। गुजरात में मल्टी स्पेशलिटी अस्पतालों का एक मजबूत नेटवर्क आज तैयार है।
इस मेगा मेडिकल कैम्प को 'आर के एचआइवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर' के हेल्थ केयर प्रोजेक्ट "डॉक्टर 365" द्वारा मैनेज किया गया। आर के एचआइवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर' का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज है, गुजरात के इस बिगेस्ट फ्री मेडिकल कैम्प को इसने प्रस्तुत किया। इस मेडिकल कैम्प के अतिथि गुजरात के मुख्यमंत्री भुपेंद्रभाई पटेल थे। सम्मानीय अतिथि में गुजरात भापजा के अध्यक्ष सी आर पाटिल उपस्थित थे। इसके प्रोजेक्ट डिज़ाइनर विशाल सिंह रहे।
आर के एचआइवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर के चेयरमैन डॉ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि यहाँ लाखों की संख्या में मरीज हाजिर हुए, जहां ढेर सारी दवाएं वितरित की गई। लाखों लोगों ने लाभ लिया। जिसमें आई चेकअप करके फ्री चश्मे दिए गए। जेनरल हेल्थ चेकअप करके दवाएं फ्री में दी गई। लगभग 900 से अधिक डॉक्टर्स ने भाग लिया। 1700 से ज्यादा पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहे। मुम्बई से चल कर के 50 से अधिक सुपर स्पेशलिस्ट कंसल्टेंट डॉक्टर्स के टीम ने अपना योगदान दिया। इसके अलावा एनीमिया, ब्लड ग्रुपिंग, एचआईवी, हेपेटाइटिस इत्यादि कई रोगों की जांच की गई। मरीजों को जरूरत के हिसाब से मेडिसिन दिया गया।
डॉ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि अब तक हम लोगों ने 29 हजार मेडिकल कैम्प किए हैं, एक दिन में 3 लाख मरीजों की जांच की है। सूरत में आयोजित इस मेगा मेडिकल कैम्प में काफी सारे लोगों को आयुष्मान हेल्थ कार्ड बनाये गए। यह मेडिकल कैम्प मल्टी पर्पस था। 29 हजार से ज्यादा लोगों को चश्मे दिए गए।
डॉ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि 30 सितंबर को आसाम में एक लाख लोगों के लिए मेगा मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। 6 फरवरी 2023 को जोधपुर में एक बड़े मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जाएगा जिसमे राष्ट्रपति भी शामिल होंगे। मार्च 2023 में जबलपुर में एक लाख लोगों के लिए मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
Comments
Post a Comment