व्यापारी दिवस 3 सितंबर
- प्रदेश के 75 जनपदों में सम्मानित हुए हजारों महानुभाव
- मुख्यमंत्री सहमत घोषित होगा व्यापारी दिवस - सुरेश खन्ना
- ऑनलाइन कंपनियों पर लगाया जाये अतिरिक्त टैक्स- संदीप बंसल
लखनऊ - देश के विभिन्न दिवसों की तरह व्यापारियों के लिए भी “व्यापारी दिवस” घोषित किया जाए और उसको सरकारी स्तर पर मान्यता दी जाए उत्तर प्रदेश सरकार इसके लिए प्रयासरत है अति शीघ्र इस पर माननीय मुख्यमंत्री जी निर्णय लेंगे यह विचार उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा आयोजित “3 सितंबर व्यापारी दिवस” कार्यक्रम के अंतर्गत विधान सभा मार्ग स्थित सहकारिता भवन प्रेक्षागृह में व्यक्त किए।
सुरेश खन्ना ने अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संदीप बंसल और उनके तमाम सहयोगियों को व्यापारी दिवस की सोच के लिए बधाई दी उन्होंने पूरे प्रदेश के व्यापारियों को भी इस अवसर पर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए व्यापारियों की समस्त समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया उन्होंने कहा की अर्थव्यवस्था का केंद्र बिंदु सिर्फ और सिर्फ उद्यमी व्यापारी है उसके बिना कोई भी राज्य या केंद्र सरकार नहीं चल सकती है इसलिए व्यापारी दिवस जैसा अवसर बहुत महत्वपूर्ण है और इस संदर्भ में उन्होंने अपना एक प्रस्ताव बनाकर मुख्यमंत्री जी तक भेजा है उन्होंने जी.एस.टी. से संबंधित विषयों के बीच तत्काल यथासंभव निस्तारण की बात कही और इस संदर्भ में आयुक्त स्तर पर एक बैठक भी आयोजित किए जाने का भरोसा दिया।
उन्होंने कहा कि जो भी प्रस्ताव जी.एस.टी. की कमियों के या जी.एस.टी. के रेट के परिवर्तन के दिए गए हैं उन सभी के बारे में केंद्रीय जी.एस.टी. परिषद को सुझाव दिया जाएगा और प्रदेश में कोई भी अधिकारी किसी भी व्यापारी का अकारण उत्पीड़न नहीं कर पाएगा |
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों और देश के 9 राज्यों में व्यापारी दिवस आयोजित किया गया उत्तर प्रदेश में संगठन की स्थापना के 29 वर्षगांठ के अवसर पर प्रत्येक जनपद में 29 व्यापारियों एवं विशिष्ट विभूतियों को सम्मानित किया गया प्रदेश भर में लगभग अट्ठारह सौ महानुभावों को सम्मानित किया गया रायबरेली में लगभग 90 महानुभव को सम्मानित किया गया उसी प्रकार सहारनपुर, बलिया, प्रयागराज, काशी, गोरखपुर, बरेली, सीतापुर, हरदोई, बदायूं, हाथरस, शाहजहांपुर, पीलीभीत, कानपुर, कन्नौज, इटावा, अंबेडकरनगर, गोंडा, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, एटा, अलीगढ़, फर्रुखाबाद, औरैया, जालौन सहित सभी जिलों में भव्यता के साथ व्यापारी दिवस आयोजित किया गया संदीप बंसल ने कहा कि ऑनलाइन कंपनियों पर अतिरिक्त टैक्स लगाया जाये जिससे खुदरा व्यापार उसका मुकबला कर सके उन्होंने कहा कि व्यापारी दिवस का उद्देश्य उद्योग और व्यापार को बढ़ाना व्यापारी के मार्ग की सभी बाधाओं को दूर करना यही है|
Comments
Post a Comment