ट्राई साइकिल पाकर विकलांगों के चेहरे खिल उठे...
- अचल अग्रवाल ने 25 को ट्राई साइकिल व 50 पौधे रोपित किये।
- रोटरी क्लब हरदोई गोल्ड ने आयोजित किया ट्राई सायकल व वृक्षारोपण समारोह
हरदोई , 1 अगस्त 2022। रोटरी क्लब हरदोई गोल्ड के तत्वावधान में आज मीनू इन्स्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग सुर्कुलर रोड हरदोई में अचल अग्रवाल के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित समारोह में ट्राइ साइकिल पाकर 25 विकलांगों के चेहरे खिल उठे।
समारोह में मुख्य अतिथि पी सी एस स्वाति शुक्ला और वरिष्ठ समाजसेवी अचल अग्रवाल ने निराश्रित एवं विकलांग महिलाओं और पुरुषों को ट्राइ साइकिल वितरित की, जिसको पाकर उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। इस मौके पर श्री अचल अग्रवाल ने 50 विभिन्न प्रजातियों के फाइकस के पौधों का रोपण कर पर्यावरण को संरक्षित रखने का संकल्प लिया। ट्राइ साइकिल पाने वालों में शशिबाला, सरस्वती, अपर्णा देवी, अर्चना, सुनीता,रेनू, मनीराम,अरविंद कुमार,कल्लू पासी,रंगीलाल कश्यप, मंगू व हसमुख सहित कुल 25 लोग शामिल रहे। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष आशीष माहेश्वरी, व्यपार मंडल के जिलाध्यक्ष श्यामा कुमार गुप्ता के साथ डॉक्टर अजय सिंह व सीपी कटियार के साथ साथ शहर के गड़मान्य नागरिक भी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment