लखनऊ के अलीगंज में हार्डवेयर शोरूम का उद्घाटन
लखनऊ।अलीगंज के डांडिया बाजार ,आर्य समाज मंदिर के पास आज ए ए इंटरप्राइजेज हार्डवेयर शोरूम का उद्घाटन देश के प्रमुख बिजनेसमैन अतहर सिद्दीकी और समाज सेविका कुदशिया जमाल ने रिबन्द काट कर किया।
ए ए इंटरप्राइजेज के एम डी अम्बर जमाल ने बताया कि उनके शोरूम पर सभी नामचीन कम्पनी के समस्त हार्डवेयर जैसे डिजाइनिंग दरवाजे,बोर्ड,प्लाईवुड, खूबसूरत हैंडल,लॉक,माडरल किचन बनाने की सामग्री,नए डिजाइन के सनमाईका, अलमुनियम का समस्त समस्त समान थोक और फुटकर बहुत ही कम रेट पर उपलब्ध है।
अम्बर जमाल ने बताया कि सामानों के साथ साथ उनके आप उच्च कोटि के कारीगर भी उपलब्ध है जो ग्राहकों की मांग पर उंन्हे उपलब्ध कराए जाते है। उन्होंने बताया देश और विदेशों में हार्डवेयर बिजनेस का अध्य्यन करने के बाद उन्होंने इस बिजनेस को शुरू करने का फैसला किया है।
अम्बर जमाल ने दावा किया अलीगंज इलाके में ग्राहकों को सबसे कम दामो में वह उच्च कोटि का सामान उपलब्ध कराएंगे।
उद्घाटन के अवसर पर अलीगंज वयापार मंडल के पदाधिकारी,दुकानदार,समाजसेवी आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment